Aapnu Gujarat
રમતગમત

ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज में चेन लॉन्ग को हराकर किदाबी किदांबी श्रीकांत बने विजेता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने ओलिंपिक चैपियन चेन लॉन्ग को हराकर ओस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज के पुरुष एकल वर्ग के खिताब पर कब्जा कर लिया हैं । रविवार को खेले गए फाइनल में उन्होंने लॉन्ग को सीधे गेम्स में २२-२०, २१-१६ से हराकर अपना चौथा सुपर सीरीज खिताब जीता । इंडोनेशिया ओपन के बाद यह किदांबी का लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब हैं । इससे पहले इसी साल अप्रैल में खेले सिंगापुर ओपन फाइनल में उन्हें हमवतन साई प्रणीत से हार का सामना करना पड़ा था । मैच के पहले गेम मे दोनों तरफ से कड़ा मुकाबला हुआ । शुरुआत में लंबी रैली हुई दोनों ही खिलाडियों ने आक्रामक खेल दिखाया । एक एक पॉइंट पर दोनों खिलाडियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली । श्रीकांत ने लॉन्ग के खिलाफ १०-६ की बढ़त बना ली थी । इशके बाद लॉन्ग ने लगातार तीन पॉइंट हासिल कर स्कोर को १०-९ तक पहुंचाया । इंटरवल में श्रीकांत ११-९ से आगे थे । लॉन्ग ने इसके बाद वापसी करते हुए १४-१२ की बढ़त बना ली लेकिन श्रीकांत ने मैच पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी और कुछ शानदार क्रोस कोर्ट शोर्ट लगाए । श्रीकांत ने २०-१९ की बढ़त बना ली थी । इसके बाद लॉन्ग ने अंक हासिल कर श्रीकांत के इंतजार को लंबा कर दिया पर श्रीकांत ने दो अंक हासिल कर पहला गेम २२-२० से अपने नाम किया । दूसरे गेम में किंदाबी ने लंबी रैली के बाद पहला अंक हासिल किया । उन्होंने ६-२ की बढ़त बना ली थी पर लॉन्ग ने वापसी करते हुए स्कोर को ६-६ से बराबर कर लिया । उन्होंने ६-२ की बढ़त बना ली थी पर लॉन्ग ने वापसी करते हुए स्कोर को ६-६ से बराबर कर लिया ।

Related posts

વર્લ્ડકપ જીતવા રિષભ પંતને ઓપનિંગમાં ઉતારો : શેન વોર્ન

aapnugujarat

विश्व कप में पाक को कमजोर आंकना मूर्खता होगी: वकार यूनुस

aapnugujarat

આઈસીસી ટેસ્ટ રેંકિંગમાં જાડેજા અને પંતને નુકસાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1