Aapnu Gujarat
ગુજરાત

त्रिपदा परिवार द्वारा २५ को ५०वीं बाल रथयात्रा निकलेगी

शहर के पश्चिम क्षेत्र में त्रिपदा परिवार (त्रिपदा एज्यूकेशन ट्रस्ट) द्वारा वर्ष १९६८ से शुरू की गई बाल रथयात्रा का इस वर्ष में ५०वें वर्ष में २५ जून को रथयात्रा के दिन स्वर्णिम बाल रथयात्रा का उत्सव मनाने का निश्चित किया गया है । पश्चिम क्षेत्र में सबसे ज्यादा आकर्षण पैदा करती भगवान जगन्नाथजी की यह बाल रथयात्रा का त्रिपदा स्कूल परिवार के सदस्यों सहित २८०० से ज्यादा विद्यार्थी इसका संचालन करेंगे ।  आनेवाले वर्ष से यह रथयात्रा भागवत विद्यापीठ द्वारा अनंत त्रिपदा चेरिटेबल ट्रस्ट के तहत निकाली जायेगी । इस बारे में त्रिपदा एज्यूकेशन ट्रस्ट) घाटलोडिया मैनेजिंग ट्रस्टी अर्चित भट्ट भागवत विद्यापीठ के भागवत ऋषि ने बताया है कि, बच्चों-विद्यार्थियों द्वारा संचालित रथयात्रा की शुरूआत त्रिपदा परिवार के स्थापक लाभशंकर पी. भट्ट ने की थी । यह परंपरा उनके पुत्र अर्चित भट्ट ने ५०वें वर्ष तक निभायी है । इस वर्ष में बाल रथयात्रा का ५०वां वर्ष होने से इसे अलग तरीके से मनाया जाएगा । २५ जून को सुबह में ६.३० बजे त्रिपदा परिवार और श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम की महाआरती करने के बाद सुबह में ७ बजे नीलकंठ महादेव से रथयात्रा का प्रस्थान कराया जाएगा । यह रथयात्रा नीलकंठ महादेव े मेनारवा होल, केके नगर रोड, वीर डेयरी रन्नापार्क, मंगलमूर्ति अपार्टमेन्ट, मीराम्बिका स्कूल, अंकुर रोड, प्रगति नगर, त्रिपदा डे स्कूल होकर त्रिपदा इन्टरनेशनल स्कूल होकर अपने निवास पर १२ बजे वापस आयेंगे । बाल रथयात्रा के रूट में हजारों भक्तों के लिए त्रिपदा परिवार की तरफ से २०० से ज्यादा किलो के प्रसाद वितरण किए जायेंगे, जिसमें ८० किलो मग, ६० से ज्यादा किलो जामुन और ककड़ी शामिल है ।

Related posts

अहमदाबाद शहर में मौसम की बारिश १६३.८६ मीमी हुई

aapnugujarat

પઢારીયામાં શાળા પ્રવેશોત્સવનો પ્રારંભ કરાવતાં નીતિન પટેલ

aapnugujarat

કોંગ્રેસ આક્રામક મૂડમાં…૮ મેએ અલ્પેશ ઠાકોરનું સભ્ય પદ રદ કરવા રજૂઆત કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1