Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आज से तीन दिन तक बैंक बंद : पैसो की किल्लत होगी

आनेवाले शनिवार से लेकर के सोमवार तक बैंकों में ताला लटका रहेगा । हालांकि एटीएम खुले रहेंगे, लेकिन इनमें कैश की किल्लत रह सकती है । अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे आज ही निपटा ले क्योंकि सोमवार को ईद होने के कारण इस सप्ताहांत बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी रहेगी । महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से २४ जून को भी बैंक बंद रहेंगे ।
महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है । इसके बाद २५ जून को नियमित साप्ताहिक अवकाश होगा जबकि सोमवार को ईद का त्यौहार है जिसके लिए लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे । नहीं तो तीन दिन तक बिना कैश के गुजारा करना पड़ सकता है । हो सके तो अपने पास जरूरत के लिए कैश अभी निकाल लें, नहीं तो तीन दिन तक बिना कैश के गुजारा करना पड़ सकता है । पूरे देश में सभी प्रकार के बैंक बंद रहेंगे । इस दौरान किसी भी बैंक में कोई वित्तीय लेनदेन नहीं होगा । वहीं तीन दिन बैंक बंद रहने से अरबों रुपये की क्लियरिंग प्रभावित होने की आशंका है । हालांकि, बैंकों का कहना है कि एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे उपलब्ध करा दिए जाएंगे । साथ ही उनका कहना है कि अब त्यौहार पर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं जिससे नकदी की समस्या कम ही आयेगी, इसके अलावा छोटे दुकानदारों ने भी डिजिटल भुगतान के माध्यमों को अपनाया हुआ है । बैंक अपनी तरफ से तो एटीएम को पूरी तरह से लोडेड रखेंगे, लेकिन हो सकता है जितना कैश एटीएम में डाला जाए वो भी कम पड़ सकता है । बैंक के चेस्ट बंद होने से एटीएम में भी कैश लोड हो इसकी संभावना काफी कम है । इन तीन दिनों में नेटबैंकिंग से होनेवाले फंड ट्रांसफर पर भी असर पड़ेगा ।

Related posts

વીઆઈપી માટે ત્રણ અને ૬૬૩ લોકો માટે એક પોલીસ કર્મી

aapnugujarat

રાફેલ બાદ નોટબંધી, દેવા માફીને લઇ ટાઇપો એરર્સ દેખાશે : રાહુલ

aapnugujarat

રામ મંદિર પાસે મસ્જીદ બનાવવાની વાત હિંદુઓને અસહિષ્ણુ બનાવી શકે છે : ઉમા ભારતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1