Aapnu Gujarat
રમતગમત

आईसीसी से बीसीसीआई को मिलेंगे २६ अरब रुपये 

आईसीसी से बीसीसीआई को मिलेंगे २६ अरब रुपये  आईसीसी के जिस रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के कारण भारत का हाल में खत्म हुई चैंपियंस ट्रोफी में खेलना एक समय खटाई में पड़ता दिख रहा था, उसी मॉडल के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ४०.५ करोड़ डॉलर (२६.१५ अरब रुपये मिलेंगे) । आईसीसी शुरू में भारत को २९.३ करोड़ डॉलर यानी १८.९२ अरब रुपये देने के लिए राजी हुआ था लेकिन लंबी बातचीत के बाद आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर भारत को मिलने वाली राशि में १० करोड़ डॉलर का इजाफा करने को तैयार हुए । आखिर में फैसला लिया गया कि बीसीसीआई को पहले तय की गई राशि से ११.२ करोड़ डॉलर (७.२३ अरब रुपये) अधिक दिए जाएंगे । सबसे ज्यादा रेवेन्यू पाने देशों की लिस्ट में भारत पहले तो इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है जिसे १३.९० करोड़ डॉलर (८.९८ अरब रुपये) मिलेंगे । रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल बीसीसीआई के लिए विवाद का विषय रहा । क्योंकि दुनिया के सबसे प्रभावशाली बोर्ड ने ५७ करोड़ डॉलर (३६.८१ अरब रुपये) की मांग की थी जो मनोहर को मंजूर नहीं था । आईसीसी की अप्रैल में दुबई में बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें प्रस्तावित रेवेन्यू मॉडल के पक्ष में १३ जबकि विरोध में १ वोट पड़ा था । हार से झल्लाए बीसीसीआई अधिकारी दबी जुबान में चैंपियंस ट्रोफी के बहिष्कार तक की बात कर रहे थे । सीओए की सख्ती के बाद ७ मई को हुई बोर्ड की एसजीएम में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रोफी में भेजने के लिए हरी झंडी मिली और आईसीसी में फिर बातचीत का रास्ता चुना गया ।

Related posts

भूटिया ने भारत में ‘प्रमोशन-रेलीगेशन’ प्रणाली का किया समर्थन

aapnugujarat

BCCIએ ખેલાડીઓના ઘરે કોરોના ટેસ્ટની કરી વ્યવસ્થા

editor

૧૬ વર્ષની છોકરીએ વન ડે મેચમાં ફટકારી બેવડી સદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1