Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

WHO की फिर चेतावनीः कोरोना के खतरनाक दौर से गुजर रही दुनिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि इस वक्त दुनिया कोरोना महामारी के दूसरे खतरनाक दौर से गुजर रही है और यूरोप पर कोरोना महामारी के दूसरे दौर का खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्रीय दफ्तर ने पूर्वी यूरोपीय देशों में कोरोना के नए मामले बढ़ने पर खतरे की घंटी बजाते हुए कहा कि वह इससे चिंतित है। दुनिया इस समय कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक अवस्था से गुजर रही है। मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को डेढ़ लाख नए मामले सामने आए, जिसमें करीब आधे मामले अमेरिकी महाद्वीप में मिले।WHO मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसस ने बताया, ‘वायरस अभी भी तेजी से फैल रहा है, बहुत खतरनाक बना हुआ है और अत्यधिक लोग अतिसंवेदनशील हैं।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ ही दक्षिण और पश्चिम एशिया में भी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। घेब्रेयेसस ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने और अत्यधिक चौकन्ना रहने का अनुरोध किया है।हालांकि दूसरे यूरोपीय देशों में गत कई हफ्तों से संक्रमण की दर में कमी दर्ज की जा रही है। इसी के मद्देनजर ब्रिटेन ने कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के स्तर को घटा दिया है। जबकि जर्मनी में बीते एक माह बाद नए मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। यूरोप में कोरोना महामारी से इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। हालांकि अब इन देशों में नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है।

Related posts

NASA to send golf cart-sized robot to moon in 2022 to search for deposits of water below surface

aapnugujarat

विरोध प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने किया आयरलैंड का दौरा

aapnugujarat

પાકિસ્તાનના પૂર્વ વડાપ્રધાન ઈમરાન ખાનને માથે ધરપકડની તલવાર…

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1