Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ड्रग्स केस में दिल्ली और मुंबई टीम की भी सहायता ली गई

अहमदाबाद शहर के कालुपूर रेलवे स्टेशन पर गरीबरथ एक्सप्रेस से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो के अधिकारियों द्वारा पांच करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स कन्साइनमेन्ट के साथ गिरफ्तार हुए केन्या के नागरिक जहोन विलियम बेस्ट के केस में अहमदाबाद एनसीबी ने अब आगे की जांच के लिए दिल्ली और मुंबई एनसीबी की टीम की मदद ली है । नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो के यहां के अधिकारियों ने दिल्ली और मुंबई एनसीबी के अधिकारियों के साथ चर्चा और पूछताछ की जहोन विलियम बेस्ट के ड्रग्स नेटवर्क उसका क्राइम इतिहास, उसके सप्लायर से लेकरकन्साइनमेन्ट के आका कौन-कौन है यह सहित के प्रश्नों की जांच शुरू की है । इतना ही नहीं एनसीबी ने केन्इयन नागरिक जहोन विलियम बेस्ट के पासपोर्ट की भी जांच करेगी । एनसीबी के अधिकारियों ने गत दिन कालुपूर रेलवे स्टेशन पर गरीबरथ एक्सप्रेस से केन्या का नागरिक आरोपी जहोन विलियम बेस्ट (उम्र. ३३) की ५८७ ग्राम कोकेइन और ७०० ग्राम एम्फेटामाइन्स ड्रग्स का जत्था के साथ गिरफ्तारी की गई थी । आरोपी ने ड्रग्स का यह जत्था शूज में, टाई बॉक्स और सोनी के हेडफोन बॉक्स में छिपाया गया था । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स के यह जत्थे की कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है । एनसीबी के अधिकारियों की जांच में खुलासा हुआ था कि, आरोपी जहोन विलियम बेस्ट ने ड्रग्स का यह जत्था दिल्ली स्थित एक ड्रग सप्लायर के पास से लिया था और वह मुंबई पहुंचाना था और वहां से स्पीड पोस्ट या कुरियर के द्वारा न्यूजीलैंड पहुंचाने का था । यह समग्र ट्रान्जेक्शन में यह कुरियर की भूमिका में था और उसे यह कन्साइनमेन्ट पहुंचाने के १०० डॉलर मिलनेवाला था । हालांकि के अधिकारियों ने आरोपी यह मामले में गुमराह कर रहे होने का बताया गया था । जिसके एनसीबी के अधिकारियों ने अब यह बड़े ड्रग्स कन्साइनमेन्ट के मूल तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दिया है और इसके तहत इस प्रकरण में दिल्ली और मुंबई एनसीबी अधिकारियों की मदद ली गई है । एनसीबी यह समग्र ड्रग्स कन्साइनमेन्ट में अन्य कौन शामिल है और किसके इशारे पर समग्र नेटवर्क चल रहा है इस दिशा में जांच कर रहा है ।

Related posts

ભાવનગર જિલ્લો બન્યો કોરોનામુક્ત

editor

ઉમરપાડા : કોંગ્રેસના એજન્ટને લાકડી અને દંડાથી માર મરાયો

aapnugujarat

નવી દિલ્હી ખાતે રાષ્ટ્રીય સહકાર પરિસંવાદ યોજાશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1