Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१८ किमी के समग्र रूट पर रथयात्रा का रिहर्सल हुआ

२५ जून को शहर में भगवान जगन्नाथजी की १४०वीं परंपरागत रथयात्रा निकलनेवाली है इसके पहले शहर के १८ किलोमीटर लंबे रूट पर रथयात्रा निकलनेवाली है यह समग्र रूट पर निजमंदिर से लेकर सरसपुर, ननिहाल तक रथयात्रा का रिहर्सल किया गया था । इस दौरान सुरक्षा में छोटी-से छोटी बात पर ध्यान दिया गया था । इतना ही नहीं सुरक्षा में त्रुटि सामने आ गई थी, इसका तात्कालिक स्तर पर निराकरण लाया गया था । गुरुवार को सुबह में ८ बजे से जमालपुर के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से लेकर रथयात्रा के १८ किलोमीटर लंबे रूट पर रिहर्सल की कवायद शुरू की गई थी । जिसके लिए खुद शहर पुलिस कमिशनर से लेकर सभी डीसीपी, एसीपी सहित के उच्च अधिकारियों और काफिला को उपस्थित रखा गया था । सुबह में जगन्नाथ मंदिर से जैसे सही में रथयात्रा निकलती हो ऐसा माहौल खड़ा करके सुरक्षा के पहलुओं की जांच शुरू की गई थी, उसके बाद जिस-जिस रूट पर रथयात्रा गुजरनेवाली है और जो स्थलों पर पांच-दस मिनट के लिए रथयात्रा नगरजनों को दर्शन देने के लिए खड़ी रहेगी यह सभी स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है चेकिंग शुरू किया गया था । विशेष करके शहर के संवेदनशील क्षेत्र से रथयात्रा गुजरनेवाली है यह रूट के कई छत और पोल के छत आदि ड्रोन की मदद से और फीजिकली चेक किया गया था । निजमंदिर से लेकर सरसपुर, ननिहाल तक के और वहां से १८ किलोमीटर लंबे रूट पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किया गया था । रूट के मार्गों पर लगाये गये १२५ से ज्यादा सीसीटीवी के फूटेज भी चेक किए गए थे और इसमें सुरक्षा की त्रुटि मालूम हुई उसका तुरंत निराकरण लाया गया था । रिहर्सल के दौरान राज्य बाहर के सुरक्षा दल के जवानों को तैनात किया गया था । आज सभी सुरक्षा जवानों को रथयात्रा के रूट के पुलिस पोइन्ट देने के अलावा सुरक्षा के बारे में जरूरी सूचना दी गई थी ।

Related posts

લઠ્ઠાકાંડ કેસ : ૧૦ આરોપીને આખરે દોષિત ઠેરવી દેવાયા

aapnugujarat

વિનિયોગ વિધેયક ૨૦૧૮ને વગર જ વિરોધે પસાર કરાયું : નીતિન પટેલે ગૃહમાં મહત્વની માહિતી આપી

aapnugujarat

એકિટવા પર રહેલી યુવતીને મ્ઇ્‌જીની બસે ટક્કર મારી : યુવતીનું મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1