Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

अर्बुदानगर संस्कार स्कूल में अभिभावकों का हंगामा

शहर के ओढव क्षेत्र में अर्बुदानगर में स्थित अर्बुदा संस्कार उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में गुरुवार को पुस्तकों और स्टेशनरी की उच्च कीमत वसूलने के मुद्दे पर अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त की है और एकजुट होकर स्कूल जाकर हंगामा किया था । स्कूल के सत्र फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने पहले से ही नाराज थे और अब पुस्तकों और स्टेशनरी की कीमत में अंधाधुंध लूट कर रहे होने से अभिभावक नाराज हो गये थे । अभिभावकों ने मांग की थी कि, सरकार की फीस निर्धारण कानून लागू हुआ है तब सरकार के प्रतिबंध होने पर भी अब संचालक पुस्तकों- स्टेशनरी की उच्च कीमत पर बेचकर कमा नहीं सकते है । अभिभावकों ने कीमत कटौती की मांग के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओढव अर्बुदानगर के पास अर्बुदानगर संस्कार उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में ली जाती सत्र फीस में अभिभावकों को जानकारी दिए बिना स्कूल संचालकों ने ५० रुपये की वृद्धि कर दी । जिसे लेकर अभिभावकों में ऑलरेडी नारजगी थी और अब स्कूल से ही अभिभावकों को उनके बच्चों के लिए पुस्तकों तथा स्टेशनरी खरीदना अनिवार्य किया गया था । इतना ही नहीं, पुस्तकों और स्टेशनरी संचालकों ने उच्च कीमत पर अभिभावकों को दे रहे थे, जिसके अभिभावकों की नाराजगी बढ़ गई थी । अभिभावकों ने आरोप लगाया गया था कि, स्कूल संचालक पुस्तकों के तीन गुना कीमत वसूल करके अभिभावकों को लूट रहे है । सूत्रों के बताये अनुसार के.जी. में बच्चों के पुस्तक के तहत ७५० रुपये वसूल किए जाते है, जबकि कक्षा-१ के पुस्तकों के लिए १४०० वसूल किए जाते है । हालांकि अभिभावकों ने यह पुस्तक बाहर से खरीदने की बात की तब संचालकों ने अभिभावकों को पुस्तकों और स्टेशनरी स्कूल से ही खरीदने का आग्रह किया था । स्कूल संचालकों के अंधाधुंध लूट के विरोध में आज अभिभावक एकजुट हो गये थे और भारी संख्या में एकत्र होकर स्कूल पर पहुंच गये थे ।

Related posts

૧૨મેના રોજ દિવાનબલ્લુ ભાઈ સ્કૂલમાં ‘ચાલો પાછા સ્કૂલે’ કાર્યક્રમનું આયોજન

aapnugujarat

કોમર્સ વીઝાર્ડ-૨૦૧૭ રાષ્ટ્રીય ટેલેન્ટ સર્ચ ટેસ્ટને લઇ ઉત્સાહ

aapnugujarat

ICAI દ્વારા સીએ સ્ટુડન્ટસ કોન્ફરન્સનું આયોજન કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1