Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भगवान की आज नेत्रोत्सव विधि : संतो के लिए भंडारा

रथयात्रा को अब दो दिन बाकी रहे है तब शुक्रवार को भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम ननिहाल से जमालपुर में निजमंदिर वापस आयेंगे । शुक्रवार को सुबह में ८ बजे भगवान का दर्शन खुला रखने के बाद ९.३० बजे भगवान की पारंपरिक नेत्रोत्सव विधि आयोजित होगी । शुक्रवार को शहर सहित राज्यभर में अच्छी सर्वत्र बारिश के लिए इन्द्रदेव की विशेष पूजा की जायेगी । इस बारे में जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज और ट्रस्टी महेन्द्र झा ने बताया है कि, रथयात्रा के पहले १५ दिन पहले भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम सरसपुर के ननिहाल रणछोडजी मंदिर में गया था और अब ननिहाल में १५ दिन रूकने के बाद शुक्रवार को भांजा-भांजी अब निजमंदिर में वापस आयेंगे । जिसके रथयात्रा पहले की परंपरागत और शास्त्रोक्त विधि पूरी की जायेगी । जिसके अनुसार शुक्रवार को सुबह में भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम का गर्भगृह में प्रवेश कराया जाएगा और उनका दर्शन लोगों के लिए खुला रखा जाएगा । हालांकि ९.३० बजे भगवान को आंख में पट्टी बांधने की नेत्रोत्सव विधि की जायेगी । जिसमें भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम को आंखों पर पट्टी बांधी जायेगी और रथयात्रा के लिए भगवान की आंख जल्दी से ठीक हो और वह रथयात्रा के दिन नगरजनों को दर्शन देने के लिए ठीक हो जाए ऐसी प्रार्थना की जायेगी । इसके बाद मंदिर में ध्वजारोहण विधि की जायेगी, इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघाणी और मेयर गौतम शाह उपस्थित रहेंगे । सुबह में १० बजे विशिष्ट पूजा और आरती की जायेगी । इसके बाद ११.३० बजे साधु-संतों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है । जिसमें हरिद्वार, अयोध्या, नासिक, उज्जैन, जगन्नाथपुरी और सौराष्ट्र सहित के क्षेत्रों में पहुंचे साधु-संतों और महंतों को प्रेम और आदरपूर्वक भोजन कराकर उनको दान-दक्षिणा देकर उनका सम्मान किया जाएगा । इस दौरान मुस्लिम समाज के अग्रणियों ने जगन्नाथजी मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज को चांदी का रथ अर्पित करके रथयात्रा की शुभकामना दी है । मुस्लिम अग्रणियों ने रथयात्रा के दौरान मुस्लिम क्षेत्रों से रथयात्रा शांतिपूर्ण माहौल में गुजरे और सांप्रदायिक एकता और भाईचारा की भावना स्थापित हो इसके लिए संपूर्ण आश्वासन दिया था । इस बार रथयात्रा रविवार को होने से हर बार की अपेक्षा बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ऐसी संभावना रही है और इसी वजह से शहर पुलिस तथा राज्य पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई भी प्रकार की त्रुटि नहीं रखना चाहती है । आज रथयात्रा का रिहर्सल करने के बाद अब शुक्रवार को फिर एकबार रिहर्सल हो ऐसी संभावना है । जिसमें सुरक्षा के सभी दौर और व्यवस्था पर नजर रखकर एक बार फिर से जांच की जायेगी । उसके बाद २५ तारीख को फाईनल रथयात्रा निकलेगी ।

Related posts

નવરાત્રિ વેળા પાર્કિંગ ક્ષમતા મુજબ પાસ વહેંચવા પડશે

aapnugujarat

કોંગ્રેસ ઓફિસ ઉપર દેખાવો અને તોડફોડ

aapnugujarat

વિરમગામ મામલતદાર કચેરીમાં ઇન્ટરનેટ કનેક્ટીવીટી બંઘ રહેતાં નાગરીકોને પડતી મૂશ્કેલીને લઇને આમ આદમી પાર્ટી દ્વારા નાયબ કલેક્ટરને આવેદન પત્ર પાઠવ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1