Aapnu Gujarat
રમતગમત

England Tour के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी 29 सदस्यों की टीम का आज ऐलान कर दिया है। जहां अंडर-19 के बल्लेबाज हैदर अली को टीम में मौका दिया गया है। बता दें कि, पाकिस्तान को अगले महीने अगस्त-सिंतबर में इंग्लैंड में 3 टी20 ओर 3 टेस्ट मैच खेलने जाने है। दरअसल, इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड ने देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए यहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद्द कर दिया था और उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाए जिसे पहले छह जुलाई को ब्रिटेन पहुंचना था।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गए है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘आमिर ने इसलिए हटने का फैसला किया क्योंकि वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहता है जबकि हैरिस पारिवारिक कारणों से दौरे पर नहीं जा सकेंगे।’
पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम इस प्रकार है… आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान, टेस्ट), बाबर आजम (टेस्ट उप-कप्तान, टी20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हैरिस राउफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवरी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह।

Related posts

Hardik Pandya એક બેટર કે ઓલરાઉન્ડરના રૂપમાં ટીમમાં પરત આવશે : Ravi Shastri

aapnugujarat

૭ વર્ષ સુધી ટેસ્ટ ટીમમાં ૧૨માં ખેલાડી તરીકે રહ્યો : યુવરાજ

editor

ICC रैंकिंग : टेस्ट बल्लेबाजी में पहले स्थान पर कायम कोहली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1