Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जगन्नाथ मंदिर के पास सुरक्षा बलों की तैनाती

अहमदाबाद शहर के जगन्नाथ मंदिर के आसपास बुलैट प्रुफ वाहनों की तैनाती के साथ साथे सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है । हथियारों के साथ गश्त करना पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीमों ने शुरु कर दिया हैं । आगामी २५ जून को भगवान जगन्नाथ की निकलने वाली १४०वीं रथयात्रा तथा १८ से २१ जून के दौरान गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान पर आयोजित होनेवाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव को देखते हुए शहर में सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है । शुक्रवार से भगवान जगन्नाथमंदिर के आसपास बुलेटप्रूफ वाहन की तैनाती के साथ साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है । पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी हथियारों के साथ गश्त करना शुरू कर दिया है । गुरूवार शाम को शहर पुलिस आयुक्त एके सिंह शहर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जगन्नाथमंदिर में महंत दिलीपदास महाराज व ट्रस्टी महेन्द्र झा के साथ रथयात्रा की तैयारियों व जरूरी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की । रथयाक्षा व योग दिवस के दौरान कोई अनिच्छनीय घटना नहीं घटने देने के लिए शहर पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच, आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीमों ने भी कालुपूर, जमालपुर, दरियापुर, शाहपुर सहित शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त शुरू कर दिया है । शांति समिति की बैठकें भी हो चुकी है । उधर ट्रैफिक पुलिस ने भी इन दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों को देखते हुए वाहनों की जांच को लेकर अभियान शुरू किया गया है । गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा शनिवार को भी क्राइम ब्रांच में शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ योग दिवस व रथयात्रा की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे ।

Related posts

ભરૂચમાં પાણી ચોરીના કેસમાં બીજેપી નેતા પરેશ પટેલની ધરપકડ

aapnugujarat

એએમટીએસનો કરોડોનો ભંગાર વેચવાની દરખાસ્ત : દરખાસ્ત મંજુર કરાયા બાદ ફાઈલ ગુમ : ગેરરીતીની શંકા

aapnugujarat

बिग बी पर लगा कविता चोरी करने का आरोप

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1