Aapnu Gujarat
રમતગમત

PCB ने उमर अकमल को किया सस्पेंड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह फैसला तब आया है जब उमर अकमल लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिबंध से बच गए थे।
इस निलंबन के बाद अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को लंबित रखने वाली किसी भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे। वहीं पाकिस्तानी टी-20 लीग ‘पाकिस्तान सुपर लीग’ की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अकमल के बदले नया खिलाड़ी ढूंढने के लिए कह दिया है।
उमर अकमल पर पहले से ही फिक्सिंग का आरोप लगा हुआ है, जिसकी जांच जारी है। इस पर पीसीबी ने कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है। आज (20 फरवरी) की रात को 9 बजे से कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले क्वेटा की टीम को बोर्ड ने झटका दे दिया है।

Related posts

આઈપીએલ : આજે કોલકાતા – હૈદરાબાદ વચ્ચે રોમાંચક જંગ

aapnugujarat

સાઈ હોપ વેસ્ટઇન્ડિઝ માટે નવી આશા તરીકે ઉભર્યો

aapnugujarat

मेसी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से सस्पेंड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1