Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

J&K के हालात पर प्रियंका ने उठाए सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर में पिछले छह महीने से चल रही पाबंदियों का हवाला देते हुए पूछा कि क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं। प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, छह महीने हो चुके हैं तब से जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्री बिना किसी आरोप के कैद हैं और लाखों लोग पाबंदी में हैं। उन्होंने सवाल किया, छह महीने पहले हम पूछ रहे थे कि यह कितना लंबे समय तक चलेगा? प्रियंका ने कहा, अब हम पूछ रहे हैं कि क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान खत्म किया था और उसके बाद एहतियातन सुरक्षा संबंधी पाबंदियां लगाई गई थीं। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था। सरकार का कहना है कि पाबंदियों में धीरे धीरे ढील दी जा रही है।

Related posts

કોંગ્રેસમાંથી ઉઠી પ્રિયંકા ગાંધીને વડાપ્રધાન પદનો ચહેરો બનાવવાની માગ

aapnugujarat

WB’s current situation in CM Mamata rule is like emergency of 1975: Bihar Dy CM Modi

aapnugujarat

राजौरी में 3 आतंकी गिरफ्तार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1