Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भगवान जगन्नाथ के मामेरा के दर्शन के लिए भक्तों की हौड

भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम के मामेरा के दर्शन के लिए मंगलवार को सरसपुर रणछोडजी मंदिर में भगवान के ननिहाल में हजारों श्रद्धालु भक्तों की हौड़ थी । मंदिर में जय जगन्नाथ, जय रणछोड, माखणचोर, मंदिरमां कौन छे राजा रणछोड छे सहित के भगवान के नारे से गूंज उठे थे । मामेरा के दर्शन करके श्रद्धालु भक्तों ने भारी धन्यता अनुभव थी । भगवान के मामेरा में रखे गये सोना-चांदी के आभूषण से लेकर रंगबिरंगी कपडे और सजावट सभी किसी का मन आकर्षित करते थे । ननिहाल में उत्साह के दृश्य देखने को मिला था । भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम हाल अपने ननिहाल सरसपुर में बिराजमान है । आगामी २५ जून को परंपरागत १४०वी रथयात्रा निकलनेवाली है उसके पहले भांजा-भांजी के मामेरा की विधि के तहत मंगलवार को सरसपुर रणछोडजी मंदिर में श्रद्धालु भक्तों के लिए मामेरा के दर्शन खुला रखा गया था । शाम को ४ से ७ बजे के दौरान मामेरा की दर्शनविधि रखी गई थी । भांजा-भांजी के मामेरा को लेकर मंगलवार को सुबह से ही रणछोडजी मंदिर में तैयारियां की गई थी । श्रद्धालु भक्तों ने भी दोपहर से मंदिर में अड्डा जमा दिया था और मंदिर के बाहर तक लंबी लाइन मामेरा के प्रथम दर्शन के लिए लगा दी थी । इस बारे में रणछोडजी मंदिर के महाराज धीरूभाई कापडिया और जगनाथ महादेव के ट्रस्टी विपुलभाई त्रिवेदी ने बताया है कि, इस बार भगवान को नई डिजाइन के सोना-चांदी के आभूषण सहित रंगबिरंगी
और अलंकारिक कपडे मामेरा में अर्पित किया गया है । जिसमें भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम को सोने का सुंदर चांदी के आभूषण, कान की बुट्टी, चुनी, वींटी सहित के आभूषण के अलावा बहन सुभद्राजी के लिए विशेष पार्वती श्रृंगार के अलावा कलरफूल डिजाइन में अलंकारिक कपडे और भांजा-भांजी को अर्पित किया गया है । जो विधिवत तरीके से रथयात्रा के दिन इनको अर्पित किया जाएगा ।

Related posts

ચુડા ખાતે સુન્ની મુસ્લિમ સમાજનો પ્રથમ સમૂહ લગ્ન સમારોહ યોજાયો

editor

રામ મંદિર મુદ્દે ૯મીએ વિહિપ દ્વારા ધર્મસભા

aapnugujarat

भूज-मांडवी हाइवे पर ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मारने पर मां-पुत्र की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1