Aapnu Gujarat
રમતગમત

कंगारुओं के खिलाफ अगले दो वनडे मुकाबले शानदार होंगे : गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि ‘मैदान में एक खराब दिन’ की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त मिली और टीम के पास अगले दो वन-डे में वापसी करने की पूरी क्षमता है। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 255 रन पर आउट हो गई जबकि आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और आरोन फिंच की शतकीय पारियों के दम पर 10 विकेट से मैच जीता था।
गंगुली ने ट्वीट किया, आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो एकदिवसीय मुकाबले शानदार होंगे। यह भारतीय टीम काफी मजबूत है। मैदान में सिर्फ एक दिन खराब होने के कारण ऐसा हुआ। टीम पहले भी ऐसी स्थिति में रही है और हमने दो साल पहले 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी। मेरी शुभकामनाएं। भारतीय टीम राजकोट में दूसरा एकदिवसीय शुक्रवार (17 जनवरी) और बेंगलुरू में तीसरा मुकाबला रविवार (19 जनवरी) को खेलेगी।

Related posts

इंग्लैंड में हिट हुए तो नंबर १ बल्लेबाज होंगे कोहली

aapnugujarat

द. अफ्रीका के खिलाफ साहा संभालेंगे विकेटकीपिंग की कमान : कोहली

aapnugujarat

Due to knee injury Chelsea midfielder N’Golo Kante to miss France’s upcoming Euro 2020

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1