Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

5.94 लाख किसानों के खातों में पहुंची 2000 रुपए की चौथी किश्त

राजस्थान के 5.94 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त की राशि मिली है। सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन ने मंगलवार को बताया कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की चौथी किस्त की राशि जारी हो चुकी है। इसके तहत 5 लाख 94 हजार 694 किसानों को 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपए का भुगतान उनके खातों में किया गया। आपको बता दें कि नए साल में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस स्कीम में देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 2000 रुपए भेजे हैं।
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ये किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है और सरकार की कोशिश है कि हर असली किसान को इसका लाभ मिले ताकि खेती-किसानी में संकट का दौर खत्म हो जाए। उन्होंने बताया कि इस योजना की पहली किस्त में 47.09 लाख किसानों, द्वितीय किस्त में 46.06 लाख तथा तीसरी किस्त में 36.34 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि उनके खातों में जमा हो चुकी है। सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन ने बताया कि अब तक राज्य के किसानों को योजना की चार किश्तों के रूप में कुल 3073.14 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है। उन्होंने बताया कि दूसरी किस्त के बाद केंद्र सरकार स्वयं के स्तर पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणन कर रही है। बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किस्त जारी नहीं हो रही है।
सबसे पहले आपके अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा और उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी। अगर आपकी बातें ये लोग नहीं सुनते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं। आपको बता दें कि सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें। इस योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer’s Welfare Section) में संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली में इसका फोन नंबर है 011-23382401, जबकि ई-मेल आईडी (pmkisan-hqrs@gov.in) है।

Related posts

અનિલ અંબાણી હવે અખબાર સમુહો, પત્રકારો અને રાજકારણીઓ સામે કરેલાં કેસ પાછા ખેંચશે

aapnugujarat

મોદી વિરોધી મહાગઠબંધનની મીટિંગમાં હાજર રહેવા માયાવતીનો ઇનકાર

aapnugujarat

ભારત માટે આ વર્ષે ચોમાસું નબળું રહેવાની આગાહી : દુષ્કાળની શક્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1