Aapnu Gujarat
રમતગમત

वॉर्नर ने पूरे किए 7000 टेस्ट रन

आस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट मैचों में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। वार्नर ने न्यूजीलैंड के साथ यहां जारी दिन-रात के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया। वार्नर ने 82वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। वह 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 12वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वार्नर ने 151 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 48.65 के औसत से 7000 रन बनाए। उनके नाम 23 शतक और 30 अर्धशतक हैं। वार्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 335 रन है, जो उन्होंने बीते महीने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं। इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर ने महान डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 52 टेस्ट खेलकर 6996 बनाए थे, जबकि वॉर्नर के नाम 7000 से अधिक रन हो गए हैं।

Related posts

હવે મેદાનમાં ઉતરવાની વધારે રાહ નથી જોઇ શકાતી : મયંક

editor

धोनी का विकल्प ढूंढने में लगेगा काफी समय : युवराज

aapnugujarat

केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट की न्यूजीलैंड टी-20 टीम में वापसी, रोस टेलर बाहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1