Aapnu Gujarat
રમતગમત

बांग्लादेश को हराकर भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। यह भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत है। इसके साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था। भारत ने शुक्रवार को टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों पर आउट किया और फिर कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित कर दी थी।
भारत के लिए पहली पारी में इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन शनिवार को खेल खत्म होने तक 152 रनों पर बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। बाकी की औपचारिकता रविवार को पूरी हुई। बांग्लादेश टीम अपनी दूसरी पारी में 195 रन बना सकी। बांग्लादेश की ओर से मुश्फीकुर रहीम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। रहीम ने शनिवार को अपने स्कोर 59 रनों से आगे खेलते हुए कई आकर्षक शॉट लगाए लेकिन अंतत: वह उमेश का शिकार हुए। रहीम ने 96 गेंदों का सामना कर 13 चौके लगाए। अल अमीन हुसैन ने भी 21 रनों की आकर्षक पारी खेली।
इस पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इशांत शर्मा को चार विकेट मिले। इस तरह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज इशांत शर्मा ने इस डे-नाइट टेस्ट में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इस मैच उमेश ने आठ विकेट अपने नाम किए। इस पारी में बांग्लादेश के नौ विकेट गिरे। महमुदुल्लाह शनिवार को 39 के निजी योग पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे। वह रविवार को बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। लोकल बॉय मोहम्मद शमी ने इस मैच में दो विकेट लिए। भारत ने पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत हासिल की है। उसने इंदौर टेस्ट में भी बांग्लादेश को पारी व 130 रनों से हराया था। उससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मैचों में पारी के अंतर से हराया था।

Related posts

टेस्ट के अस्तित्व को लेकर गांगुली ने जताई चिंता

aapnugujarat

अजहरुद्दीन के खिलाफ FIR दर्ज

aapnugujarat

प्रो कबड्डी लीग : आज भिड़ेंगे तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1