Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चैम्बर चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया

गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स की गत दिन आयोजित हुई सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट और जुनियर वाइस प्रेसीडेन्ट का चुनाव और चुनाव के परिणाम रविवार को जारी किया गया था । जिसमें सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट के पद के लिए जयमीन वसा चुनकर आये थे, जबकि जुनियर वाइस प्रेसीडेन्ट के पद पर जयेन्द्र तन्ना विजयी घोषित किए गए थे । दोपहर में करीब एक बजे परिणामों को जारी करने पर विजयी उम्मीदवारों में और उनके समर्थक-टेकेदारों में खुशी की लहर फैल गई थी । उन्होंने पटाखे फोड़कर और मीठाई खिलाकर विजय का स्वागत किया गया था । दूसरी तरफ पराजय हुए उम्मीदवारों की छावणी में सन्नाटा छा गया था और उनके उम्मीदवार चुपचाप निकल गये थे । गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स की गत दिन आयोजित हुई सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट और जुनियर वाइस प्रेसीडेन्ट के चुनाव में गत दिन कुल ३५०० मतदाता में से १७०० मतदाताओं ने मतदान किया था । जिसके कारण इस बार के चैम्बर के चुनाव में ५४ फीसदी मतदान दर्ज किया गया था । रविवार को परिणाम जारी होने का दिन होने से दोनों पद के उम्मीदवारों उनके समर्थक और टेकेदारों के साथ इन्तजार के साथ परिणाम का इंतजार कर रहे थे । दोपहर को एक बजे चैम्बर चुनाव के परिणाम को जारी किया गया था । जिसमें सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट के तौर पर जयमीन वसा चुनकर आये थे, उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार केटी पटेल को २४२ मतों से हराया था, जबकि जुनियर वाइस प्रेसीडेन्ट के तौर पर जयेन्द्र तन्ना चुने गये थे, उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार भार्गव ठक्कर को २०० मतों से हराया था ।चैम्बर के परिणाम जारी होने के बाद कहीं खुशी कहीं गम के दृश्य देखने को मिले थे । सम्मानजनक इस चुनाव में विजयी उम्मीदवारों के समर्थक-टेकेदार खुश हो गये और उन्होंने मीठाई खिलाकर पटाखें फोड़कर विजय उत्सव मनाया था । हारे हुए उम्मीदवारों की छावणी में निराशा का माहौल फैल गया था । हालांकि चैम्बर के चुनाव में इस बार ज्यादा मतदान दर्ज होने पर अनपेक्षित परिणाम आये थे ।

Related posts

ગોપાલપુર પાસે એલસીબીએ દારૂ ઝડપ્યો

editor

४४ टंकी जर्जर और सबसे ज्यादा उत्तर-पश्चिम जोन में

aapnugujarat

પ્રતિબંધિત પાણીના પાઉચનુ ધમધોકાર વેચાણ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1