Aapnu Gujarat
રમતગમત

हमें T20 में अभी लंबा रास्ता तय करना है : महमुदुल्लाह

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने गलतियों से सबक नहीं लेने के लिये अपनी टीम की आलोचना की और कहा कि टीम को टी20 क्रिकेट में अभी लंबा रास्ता तय करना है। बांग्लादेश कई अवसरों पर जीत के करीब पहुंचा लेकिन उसे आखिर में हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में पहला मैच जीतने के बाद वह अगले दोनों मैच गंवा बैठा और श्रृंखला 1-2 से हार गया। महमुदुल्लाह ने कहा, टी20 क्रिकेट में हमें लंबा रास्ता तय करना है। हमारे पास बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। हमें अपने कौशल पर निर्भर रहना होता है। इसलिए हम खेल की अपनी समझ पर काम कर रहे हैं और मानसिक तौर पर अधिक सुसंगत हो गये हैं। उन्होंने कहा, एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अगर हम सुधार कर सकते हैं तो हमारी जीत की संभावना अधिक रहेगी।
बांग्लादेश को आखिरी 30 गेंदों पर 50 रन की दरकार थी और वह यादगार जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन उसे लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। महमुदुल्लाह ने कहा, अगर आप देखो तो हमने हाल में कुछ मैचों में एक जैसी गलतियां की हैं। मेरा मानना है कि बड़ी टीमें इस मामले में काफी बेहतर हैं और वे इस तरह के लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं। विकेट लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छा था। हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 174 रन पर रोककर अच्छी भूमिका निभायी। बहरहाल, हमने मैच का अच्छा अंत नहीं किया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बांग्लादेश श्रृंखला को रोमांचक स्थिति में पहुंचाएगा।

Related posts

भारत का विजय रथ रोक इंग्लैंड की उम्मीदें कायम

aapnugujarat

હાર્દિકે ઓસી. સામે કર્યું એવું કામ, નથી કરી શક્યો કોઇ ભારતીય

aapnugujarat

પુજારા – રહાણેનું ટેસ્ટ ટીમમાં સ્થાન જાેખમમાં

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1