Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

BSNL के ७०००० कर्मियों ने चुनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम के पिछले हफ्ते लॉन्च होने के बाद अबतक करीब ७० हजार कर्मचारियों ने इसके लिए आवेदन किया है । बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी पी. के. पुरवार ने सोमवार को यह जानकारी दी । बीएसएनएल में करीब १.५ लाख कर्मचारी हैं जिनमें से कुल मिलाकर करीब १ लाख कर्मचारी ङ्कक्रस् के लिए अर्ह हैं । क्चस्हृरु ने करीब ७७,००० कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लक्ष्य रखा है । कॉर्पोरेशन में मौजूदा ङ्कक्रस् स्कीम की प्रभावी तिथि ३१ जनवरी २०२० है । पुरवार ने बताया, ‘ङ्कक्रस् के लिए आवेदन देने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब ७०,००० तक पहुंच गई है । सभी बोर्ड में इसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है । बीएसएनएल वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम-२०१९ को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया जो ३ दिसंबर तक खुला रहेगा । बीएसएनएल वेतन के मद में करीब ७,००० करोड़ रुपये बचाना चाहता है और यह तब होगा जब ७० से ८० हजार कर्मचारी लेंगे । ५० साल या इससे ज्यादा उम्र के कर्मचारी इसके दायरे में हैं । महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड ने भी अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम लॉन्च किया है । यह स्कीम गुजरात मॉडल पर आधारित है और यह भी कर्मचारियों के लिए ३ दिसंबर २०१९ तक खुली रहेगी । केंद्र सरकार ने पिछले महीने एमटीएनएल और बीएसएनएल को एक साथ लाने की योजना को मंजूरी दी थी ।

Related posts

आंध्र प्रदेश की राजधानी को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी और टीडीपी के बीच जुबानी जंग जारी

aapnugujarat

BJP will “struggle to cross double digits”, promise to quit this “space” if BJP did better than prediction : Prashant Kishor

editor

Farmer unions rejected Centre’s proposal calling it “vague”, will continue protests

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1