Aapnu Gujarat
રમતગમત

रोहित आज १००वीं ट्‌वेंटी खेलेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ जब टॉस के लिए उतरेंगे तो एक रेकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होगा । दरअसल, ७ नवंबर को खेला जाने वाला यह मैच हिटमैन के टी-२० इंटरनैशनल करियर का १०० मुकाबला होगा । वह १०० इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे । ओवरऑल वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनेंगे । रेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डालें तो १०० इंटरनैशनल टी-२० मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं । उनके नाम फिलहाल रेकॉर्ड १११ मैच हैं । उनके बाद रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं । इन दोनों खिलाड़ियों के नाम ९९-९९ मैच हैं । वहीं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम ९८ टी-२० इंटरनैशनल मैच हैं । वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं । भारतीय क्रिकेटरों रेकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा (९९) और एमएस धोनी (९८) के बाद धुरंधर ऑलराउंडर सुरेश रैना (७८) और कप्तान विराट कोहली (७२) का नंबर आता है । भारतीय लिस्ट में युवराज सिंह (५७) ५वें नंबर पर हैं, जबकि ओपनर शिखर धवन (५६) छठे नंबर पर हैं । रोहित शर्मा के नाम फिलहाल ९९ मैचों में २४५२ रन दर्ज हैं । वह टी२० इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । कप्तान विराट कोहली उनसे कुछ ही कदम पीछे हैं । उन्होंने ७२ मैचों में २४५० रन बनाए हैं । रोहित ने विराट का रेकॉर्ड दिल्ली टी-२० के दौरन तोड़ा था । रोहित के नाम टी२० क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के भी दर्ज हैं । उन्होंने १०६ छक्के लगाए हैं । इसके अलावा उन्होंने सबसे अधिक ४ शतक भी लगाए हैं ।

Related posts

श्रीलंका के नए कोच बने मिकी आर्थर

aapnugujarat

AB de Villiers offers to play in 2019 World Cup, but turned down by Cricket South Africa

aapnugujarat

विश्व कप फाइनल की जीत और लीड्स टेस्ट काफी करीब : स्टोक्स

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1