Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में खरीदी का माहौल कायम

दीपावली को अब दो ही दिन बाकी है तब खरीदी का माहौल देखने को मिल रहा है । शुक्रवार को धनतेरस के दिन भी खरीदी रही । फिलहाल में अहमदाबाद के मुख्य बाजारों में ट्राफिकजाम की स्थिति देखने को मिली । लोग घंटों तक फंसे रहे । अहमदाबाद शहर में मुख्य माने जाते बाजारों में वाहनों की लंबी लाइनें देखने को मिली । जिसकी वजह से काम से निकले लोगों को फंस गये । सोमवार को दोपहर के समय में इन्कमटैक्स से कालुपूर की तरफ जाता मार्ग और रायपुर, खाडिया सहित के क्षेत्रों में मुख्य भीड़ रही क्योंकि यह बाजारों में ही मुख्य दीपावली की खरीदी लोगों द्वारा की जाती है । लालदरवाजा, तीन दरवाजा सहित के क्षेत्रों में लोग लाखों की संख्या में पहुंचे थे । कालुपूर की तरफ जाते मार्ग दिल्ली दरवाजा में दोपहर से ही लोगों की हालत बदतर हो चुकी थी । दिल्ली दरवाजा से लेकर इन्कमटैक्स तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी । इसी वजह से फंसे हुए लोगों को बीच से निकलने का भी मौका नहीं मिल सका । सभी रास्ते पर ट्राफिकजाम देखने को मिला । दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में पटाखे की मुख्य दुकानें है । यह दुकानों में खरीदी के लिए हर वर्ष परंपरागत तरीके से दीपावली त्यौहार के एक दो दिन पहले से ही खरीदी का माहौल है । ऐसी स्थिति अब शुरू हो गई है । यह स्थिति अब कायम रहे ऐसा माना जाता है । रायखड क्षेत्र में भी पटाखे के मुख्य बाजार हैं । पटाखे की कीमतें बढ़ गई फिर भी बच्चे खरीदी के लिए अपने मां-पिता के साथ पहुंच रहे हैं । दूसरी तरफ दुकानदारों और कारोबारी भी अलग-अलग प्रकार के आकर्षक पटाखे की बिक्री में व्यस्त हो गये है । कालुपूर, मस्तकी मार्केट, खाडिया, रायपुर, दिल्ली दरवाजा सहित के क्षेत्रों में आगामी २-३ दिन के दौरान इसी स्थिति में रहेंगे ऐसा माना जा रहा है । छोटे कारोबारियों ने खुले रास्ते पर बेच रहे है । रात को भी देर रात तक माहौल खरीदी का रहा ।

Related posts

ભારજ નદીમાં ચાલતી ગેરકાયદેસ રેતી ખનનની પ્રવૃત્તિઓ

aapnugujarat

વડોદરા જિલ્લા રમત સંકુલના કેમ્પસમાં રમતવીર વિદ્યાર્થીઓ માટે ૨૦૦ રૂમ્સની હોસ્ટેલ બાંધવામાં આવશે : ખેલ રાજ્યમંત્રી રાજેન્દ્રભાઇ

aapnugujarat

ખેડૂતોને પડતા પર પાટુ : રાસાયણિક ખાતરના ભાવમાં બીજી વખત વધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1