Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

रेलवे ने त्यौहारों के दौरान शुरू किया विशेष रेलगाड़ी

रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर्व के दौरान कुछ और विशेष रेलगाडियों का संचालन करने का फैसला किया है। पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल/03266 आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष रेलगाड़ी 6 फेरे चलेगी।

82365 पटना आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2019, 07.11.2019 और 10.11.2019 को पटना से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03266 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 04.11.2019, 08.11.2019 और 11.11.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 06.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 04.30 बजे पटना पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर और आठ शयनयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 82527 दरभंगा-दिल्ली जंक्शन सुविधा स्पेशल/05528 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)

82527 दरभंगा-दिल्ली जंक्शन सुविधा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 04.11.2019 को दरभंगा से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.10 बजे दिल्ली जं0 पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05528 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.11.2019 को दिल्ली जं0 से मध्य रात्रि 00.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित 2 टीयर सह वातानुकूलित 3 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, ग्यारह शयनयान, सात सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुविधा स्पेशल रेलगाड़ी (03 फेरे) दिनांक 27.10.2019 से 10.11.2019 तक भुवनेश्वर से प्रत्येक रविवार को रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके मंगलवार सुबह 07.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 82420 आनंद विहार टर्मिनल- भुवनेश्वर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल रेलगाड़ी (03 फेरे) दिनांक 29.10.2019 से 12.11.2019 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

तीन वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान, तीन सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, बांकुड़ा, आद्रा, गोमोह, कोडरमा, गया, सासाराम, दीन दयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Related posts

જવાનોનું બલિદાન વ્યર્થ જશે નહીં : મોદી

aapnugujarat

પેટ્રોલિયમ મંત્રાલય દ્વારા પેટ્રોલ અને ડીઝલ એક્સાઇઝ ડ્યુટીમાં કાપની માંગણી કરાઈ

aapnugujarat

આઈઆરસીટીસી ટેન્ડર કૌભાંડમાં લાલુને જામીન, રાબડી-તેજસ્વીને પણ રાહત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1