Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बापूनगर क्षेत्र में रिक्शाचालक द्वारा कॉन्स्टेबल पर छुरी से हमला किया

गयासरखेज में रिक्शाचालकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने की घटना का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है वहां शहर के बापूनगर क्षेत्र में  शुक्रवार को डयुटी के दौरान एक ओटोरिक्शा चेक करनेवाले हेड कॉन्स्टेबल को रिक्शाचालक ने चाकू से वार करके घायल कर दिया था । इस घटना की वजह से समग्र क्षेत्र में सनसनी मच गई थी । घायल हेड कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । घायल हेड कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दूसरी तरफ हमला करनेवाला रिक्शाचालक रोहित उर्फ भोले कमलाप्रसाद यादव को शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था । हालांकि, शहर में हो रहे इस प्रकार की घटनाओं से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि, असामाजिक तत्वों को अब मानो पुलिस का भी कोई डर नहीं रहा है । यह घटना की जानकारी यह है कि, बापूनगर पुलिस स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश वीरचंदभाई पंचाल पिछले छह महीने से यह पुलिस स्टेशन के तहत आनंद फ्लेट पुलिसचौकी में इंचार्ज के तौर पर डयुटी करते है । गत दिन शाम को हेड कॉन्स्टेबल प्रकाशभाई पंचाल शराब की हेराफेरी रोकना और गैरकानूनी प्रवृत्तियों पर निगरानी रखना किराये से रिक्शा करके पेट्रोलिंग में निकले थे तब लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम के अंदर दरगाह के पास खड़ी रही एक ओटोरिक्शा पर शंका जाने पर हेड कॉन्स्टेबल प्रकाशभाई ने वहां खड़े रहकर इसकी रिक्शा चेक करके रिक्शाचालक की पूछताछ की उसने अपनी रिक्शा यहां से ले  जाने के लिए कहां था । जिसके रिक्शाचालक वहां से चला गया था । इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल प्रकाशभाई इन्दिरा गरीबनगर के छापरा के पास स्टेडियम  की पाल पर ओटोरिक्शा खड़ी रखकर खुद रिक्शा की पैसेन्जर सीट में बैठा थे और उनके साथ पुलिस कॉन्स्टेबल गीरिशभाई स्टेडियम की पाल पर कुछ दूरी पर खड़े थे उस समय में करीब ६.४५ बजे करीब इसके अलावा रिक्शाचालक रोहित उर्फ भोले कमलाप्रसाद यादव दरगाह की तरफ से हाथ में चाकू के साथ भागकर आये थे और हेड कॉन्स्टेबल प्रकाशभाई को आप मेरी रिक्शा चेक करनेवाले कौन यह कहकर चाकू से वार कर दिया था ।

Related posts

ગુજરાત ચૂંટણીને લઇ ૧.૭૯ લાખથી વધુ પોસ્ટર હટાવાયા

aapnugujarat

બગદાણા, સાળંગપુર, સોમનાથ, શામળાજી સહિત ગુજરાતના મંદિરો થયા બંધ

editor

મુખ્યમંત્રીએ લાંબડીયા ખાતે પ્રવેશોત્સુક બાળકોનો શાળા પ્રવેશ કરાવ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1