Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत जीत से 3 विकेट दूर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। रांची टेस्ट जीतने से टीम इंडिया महज दो विकेट दूर है। तीसरे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम के बल्लेबाज पस्त हो गए। तीसरे दिन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम लंच के बाद 162 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय कप्तान ने प्रोटियाज को फॉलोऑन के खेलने के लिए बुलाया। फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए। दिन का खेल खत्म हो जाने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 132/8 हैं। एनरिच नोर्तजे (5) और निस डिब्रून (30) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उमेश यादव ने फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका दिया और क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया। डिकॉक पांच रन बनाकर आउट हुए। उमेश के बाद तुरंत ही शमी की शानदार गेंद ने हमजा की गिल्लियां उड़ा दी और मेहमान टीम को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और शमी की धारधार गेंदबाजी के आगे उनका कोई भी टॉप बल्लेबाज टिक नहीं पाया। शमी ने पहले कप्तान डूप्लेसिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया और उसके बाद टेम्बा बवुमा को साहा के हाथों कैच करवाकर मेहमान टीम को चौथा झटका दे दिया। सातवें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने हेनरिक क्लासन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसी के साथ 36 रन पर आधी अफ्रीकन टीम पवेलियन लौट गई। गेंद क्लासन के फ्रंट पैड पर लगी। इस पारी में वह सिर्फ पांच रन ही बना पाए। 2001-02 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के बाद ऐसा दूसरी बार है, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार दूसरी बार एक ही सीरीज में फॉलोऑन खेल रही है।

Related posts

ટી-૨૦ વર્લ્ડ કપને ધ્યાનમાં રાખીને ધવન માટે શ્રીલંકા પ્રવાસ મહત્વપૂર્ણ : લક્ષ્મણ

editor

कोर्ट ने क्रिकेटर शमी के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वॉरंट

aapnugujarat

આઇપીએલમાં વિરાટ એક જ ટીમ સાથે ૧૧ વર્ષથી રમનાર એકમાત્ર ખેલાડી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1