Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विशाला के पास वाटर लाइन के कामकाज के दौरान गिरने से दो की मौत

सरखेज विशाला सर्कल के पास रविवार को वाटर लाइन डालने का काम चालू था इस दौरान पानी की इस लाइन के कनेक्शन के कामकाज के दौरान चैम्बर में गिरने की वजह से, दो मजदूर रविवार को मौत होने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई । घटना की जानकारी दिए जाने पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मजदूरों को वाटर लाइन की चैम्बर से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया । लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका । हालांकि पूरी घटना के बाद डर गये कॉन्ट्रैक्टर फरीद काजी फरार हो गया । मृतक दोनों मजदूर मूल दाहोद के निवासी और सुखराम दलाभाई मोहनीया और सुनील राजू पलाश होने का प्राथमिक जांच में सामने आया । दूसरी तरफ, कॉन्ट्रैक्टर फरार हो जाने की वजह से मजदूरों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई और आरोपी कॉन्ट्रैक्टर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई । सरखेज विशाला सर्कल के पास अलमुकम फ्लैट के निकट वाटर लाइन और पानी के कनेक्शन का काम चल रहा है इसके लिए दो मजदूर रविवार को किसी तरीके से वाटर लाइन की चैम्बर में गिर गये जिसकी वजह से गंभीर चोटें आयी और दोनों मजदूरों की समय से पहले मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट सहित का काफिला तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया और दोनों मजदूरों को चैम्बर से बाहर निकालकर तुरंत उपचार के लिए १०८ द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन दोनों मजदूरों की मौत हो गई । दूसरी तरफ, घटना के बाद डर गये कॉन्ट्रैक्टर फरीद काजी फरार हो गया इसी वजह से अब वाटर लाइन के लिए जीवनरक्षक साधनों के बिना मजदूरों को किस तरीके से कामकाज में लगाया गया यह सहित के मुद्दे पर कॉन्ट्रैक्टर की पूछताछ होगी । दूसरी तरफ कॉन्ट्रैक्टर फरार हो जाने की वजह से मजदूरों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई । मृतक के परिजनों द्वारा कॉन्ट्रैक्टर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

Related posts

મહિલા બુટલેગર ફરાર થઇ જતાં પોલીસ કર્મી સસ્પેન્ડ

aapnugujarat

યુવતી પર સ્પા માલિક દ્વારા બળાત્કારથી ચકચાર

aapnugujarat

ઈશુદાન ગઢવી, ગોપાલ ઈટાલિયા, અલ્પેશ કથિરીયા હાર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1