Aapnu Gujarat
રમતગમત

बैन के बाद पहला घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे स्मिथ-वार्नर

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर लगभग दो साल बाद अपना पहला घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। ये दोनों बल्लेबाज गुरुवार को न्यूसाउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इनमें से कोई भी खिलाड़ी नवंबर 2017 के बाद शैफील्ड शील्ड के चार दिवसीय मैच में नहीं खेले थे। तब भी वे दोनों न्यू साउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ खेले थे।
स्मिथ और वार्नर को मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इन दोनों को आस्ट्रेलिया के अपने साथी मिशेल स्टार्क के साथ सोमवार को 2019-20 सत्र के पहले दौर के मैचों में खेलने के लिये चुना गया है। स्मिथ और वार्नर ने इंग्लैंड में अगस्त-सितंबर में एशेज श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी।

Related posts

अमित मिश्रा चोट के कारण आईपीएल से बाहर

editor

સારી ફીલ્ડિંગ નહિ પણ ટીમે બેટિંગ-બોલિંગ દ્વારા એ ઉણપને ભરપાઈ કરી : ધોની

aapnugujarat

रंगभेद के आरोपों पर डैरेन सैमी का यू टर्न, कहा – खिलाड़ियों ने प्यार से कहा था कालू

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1