Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

लंबे समय से जमे 300 से ज्यादा सीबीआई कर्मियों का हुआ तबादला

मोदी सरकार बड़े एक्शन में दिख रही है। मोदी सरकार 2.0 ने काफी सारे बदलाव करने शुरू कर दीए है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में बड़े स्तर पर तबादले की खबर है। करीब 300 से ज्यादा कर्मी इधर से उधर किए गए हैं। सीबीआई सूत्रों ने इन तबादलों की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई में लंबे समय से जमे कर्मियों का तबादला किया गया है। यह सीबीआई की आंतरिक पॉलिसी में किए गए बदलाव के तहत किया गया है।
सीबीआई के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एजेंसी की ‘ट्रांसफर पॉलिसी’ में बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत कोई भी अधिकारी या कर्मी एक ही शहर में या एक ही शाखा में लंबे समय तक नहीं रह सकता है।
सीबीआई के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, एक ही शहर या शाखा में रहने पर पावर और संसाधन का दुरुपयोग होने लगता है या दुरुपयोग करने की कोशिश की जाती है। उनका मानना है कि इसे जांच एजेंसी की साख भी प्रभावित होती है। मालूम हो कि सीबीआई में आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर पता चला था कि कई अधिकारी और कर्मचारी 20-20 सालों से एक ही शहर या एक ही शाखा (ब्रांच) में कार्यरत हैं।

Related posts

અમે કચરો એકઠો કરવા માટે નથીઃ સુપ્રીમ કોર્ટની કેન્દ્ર સરકારને ફટકાર

aapnugujarat

સુપ્રિમ કોર્ટે ૨૦ હજાર કરોડના શારદા ચિટફંડ કૌભાંડમાં તપાસ કરવાની ‘ના’ પાડી

aapnugujarat

बशीरहाट मामले में न्यायीक जांच की जाएगीः ममता बनर्जी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1