Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बशीरहाट मामले में न्यायीक जांच की जाएगीः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में हिंसा और दार्जिलिंग में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला हैं । शनिवार को ममता बनर्जी ने बशीरहाट हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए । केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकडियों को लौटाने की बात को ममता बनर्जी ने गलत बताया । दार्जिलिंग में हिंसक प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने कहा कि मामले को संभालने के लिए वे लगातार केन्द्र के संपर्क में हैं । उन्होंने खुद ६ बार केन्द्रीय गृहमंत्री से बात की । ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमाएं बांग्लादेश और भूटान से लगती हैं । ये राज्य संवेदनशील हैं । हमने सीआरपीएफ से समय समय पर संपर्क किया हैं । ममता बनर्जी ने बशीरहाट हिंसा में विदेशी हाथ होने की साजिश का भी आरोप लगाया । ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से लोगों को बोर्डर पार कर आने दिया गया जिन्होंने हिंसा भड़काई । ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोग मामले को तूल दे रहे हैं । ममता बनर्जी ने कहा कि मामले को भड़काने में मीडिया की भूमिका की भी जांच होगी । ममता बनर्जी ने कहा कि सिक्किम में दिक्कते हैं और कश्मीर में भी इसलिए भाजपा चाहती है कि दार्जिलिंग में भी हो । दार्जिलिंग हिंसा पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं लोगों से एक बार फिर कानून हाथ में नहीं लेने की अपील कर रही हूं । राज्य प्रशासन ने दार्जिलिंग में संयम का परिचय दिया हैं । जीजेएम के नेता मामले को भड़काने में जुटे हैं । केन्द्र की ओर से हालात सुधारने में मदद नहीं मिल रही । ममता ने साथ ही कहा कि जो लोग शांति के पथ पर रहना चाहते हैं उनसे हम बातचीत को तैयार हैं ।

Related posts

ઉત્સુકતા વચ્ચે આજે રાષ્ટ્રપતિની ચૂંટણી : સાંસદોમાં ભારે ઉત્સાહ

aapnugujarat

कुलगाम आतंकी हमले में भाजपा के 3 कार्यकर्ता मारे गए

editor

એનડીએ સાથે છેડો ફાડી લેવાનો નારાજ ટીડીપીનો નિર્ણય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1