Aapnu Gujarat
રમતગમત

टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान बना देना चाहिए : युवी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (युवी) का मानना है कि टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के बारे में सोचा जा सकता है, इससे विराट कोहली ओवरलोडेड महसूस नहीं करेंगे। फिलहाल विराट कोहली ही तीनों फॉरमैट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। लिमिटेड ओवर में रोहित शर्मा उप-कप्तान हैं इसके अलावा रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कप्तान भी हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं। युवराज सिंह ने कहा कि ये बुरा आइडिया नहीं रहेगा कि रोहित को टी20 टीम का कप्तान बना दिया जाए। स्प्लिट कप्तानी से दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज विराट कोहली का भी वर्कलोड बंट जाएगा।
युवराज सिंह ने कहा, पहले सिर्फ दो फॉरमैट हुआ करते थे, वनडे और टेस्ट, तो एक कप्तान रखना अच्छा रहता था। लेकिन अब तीन फॉरमैट हो चुके हैं और अगर विराट ओवरलोडेड महसूस कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि टी20 फॉरमैट के लिए कप्तानी किसी और को देनी चाहिए। रोहित काफी सफल कप्तान रहे हैं। मुझे इसका अंदाजा नहीं है और ये टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि विराट कोहली कितना वर्कलोड ले सकते हैं। क्या उन्हें टी20 टीम के लिए दूसरा कप्तान चाहिए ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि भविष्य के लिए वो कैसे देख रहे हैं। विराट बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं, उनका वर्कलोड कैसे मैनेज करना है, ये पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट का फैसला रहेगा।

Related posts

હોકી વર્લ્ડ લીગ સેમીફાઇનલમાંથી રુપિન્દર અને ઉથપ્પા આઉટ

aapnugujarat

વિરાટ-રોહિત વચ્ચેનાં મતભેદનાં સમાચારને વિનોદ રાયે ફગાવ્યા

aapnugujarat

Ambati Rayudu declares retirement from all forms of cricket

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1