Aapnu Gujarat
રમતગમત

2015 की हार का गम अबतक नहीं भूला पाया द. अफ्रीका : मार्करम

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मार्करम ने स्वीकार किया कि टीम के कुछ साथी खिलाड़ी यहां 2015 में मिली 0-3 की हार को भूल नहीं पाए हैं। साउथ अफ्रीका ने 4 साल पहले टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, जिसमें मेहमान टीम को विराट कोहली की टीम ने पराजित किया था। मार्करम तब 20 साल के थे और तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया था। अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विशाखापत्तनम में दो अक्टूबर से शुरू हो रही है।
कुछ साल पहले मैं उस सीरीज को देख रहा था और मुझे याद है कि यह काफी मुश्किल दिख रही थी। और मुझे पूरा भरोसा है कि कुछ खिलाड़ी जो उस दौरे पर थे, उन पर थोड़ा सा दबाव होगा लेकिन इसमें कोई परेशानी नहीं है। मुझे लगता है कि भारत ही नहीं बल्कि उपमहाद्वीप में कहीं का भी दौरान आसान नहीं है। यह चुनौती से भरा होगा, लेकिन अगर हम उन चुनौतियों से पार पा लें तो यह सचमुच फलदायी हो सकता है। इस सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 1358 रन जुटाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह ए टीम के साथ अपने हालिया अनुभव से फायदा उठा सकेंगे।

Related posts

શિખર ધવન મુંબઈ ઈન્ડિયન્સ સાથે જોડાશે…!!

aapnugujarat

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों वसीम अकरम ने भारत की जमकर तारीफ की

editor

सचिन वह नहीं कर पाए, जो विराट ने कर दिया : शेन वॉर्न

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1