Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सुशील मोदी का महागठबंधन पर तंज- बिना उद्देश्य के सिर्फ लोभ-लाभ से संचालित जमावड़े का बिखरना तय

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर महागठबंधन पर करारा तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि जो जमावड़ा बिना किसी बड़े उद्देश्य के सिर्फ व्यक्तिगत द्वेष या लोभ-लाभ से संचालित होता है, उसका बिखरना तय है। सुशील मोदी ने लिखा कि विधानसभा की मात्र पांच सीटों के लिए वे पांच दल आपस में लड़ रहे हैं, जो एकजुटता का दिखावा करते हुए मात्र चार महीने पहले संसदीय चुनाव लड़कर अपने प्रचारित जनाधार की असलियत जान चुके हैं। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि इन सीटों पर जीतने वाले केवल दस माह के लिए विधायक रहेंगे लेकिन कम महत्व के चुनाव में भी जो लोग सहयोगी दलों के लिए त्याग का भाव नहीं दिखा पा रहे हैं, वे महागठबंधन क्या चला पाएंगे? उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल फरवरी में पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था और सात महीने बाद 13365.77 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने लिए दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन से समझौता कर लिया गया। उन्होंने कहा कि दो रूट पर 24 स्टेशनों के बीच कुल 31.39 किलोमीटर का सफर करने वाली पटना मेट्रो बिहार की राजधानी में रहने वाले 26 लाख लोगों को महानगरीयता का वास्तविक अनुभव करवाएगी। यह डबल इंजन वाली सरकार में विकास का नया आइकॉन होगी।

Related posts

किसानों को प्रदर्शन का अधिकार: केजरीवाल सरकार

editor

कानून व्यवस्था के मद्देनजर उप्र सरकार पर बरसीं मायावती

editor

दिल्ली भाजपा दिल्ली के सारे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1