Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पंचमहाल जिले के अभेटवा गांव के तालाब में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत

पंचमहाल जिले के हालोल तहसील के अभेटवा गांव के तालाब में डूब रही भैंस को बचाने पर दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई । इस घटना की वजह से अभेटवा गांव में शोक का माहौल फैल गया । दोनों के शव का पुलिस ने हालोल रेफरल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया । फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मेहनत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला । हालोल के निकट स्थित अभेटवा गांव में रहते दो चचेरे भाई धर्मेन्द्रसिंह वखतसिंह परमार (उम्र.२०) और विक्रमसिंह अर्जुनसिंह परमार (उम्र.३०) भैंस चराने के लिए क्षेत्र में निकले । इस बार भैंस तालाब में गिरने पर एक भैंस डूबने लगी । जिसकी वजह से दोनों चचेरे भाई भैंस को बचाने के लिए तालाब में गये । हालांकि, चालू सीजन में भारी बारिश की वजह से तालाब पूरी तरीके से भर जाने की वजह से दोनों भाई तालाब में डूब गये । घटना की जानकारी मिलने पर अभेटवा गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और हालोल फायर ब्रिगेड को जानकारी दे दी गई । जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों चचेरे भाईयों की खोजबीन शुरू कर दी । दो घंटे की मेहनत के बाद दोनों चचेरे भाईयों के शव को फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला । घटना की जानकारी मिलने पर हालोल रूरल पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई । दोनों चचेरे भाईयों के शव को हालोल रेफरल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । दुर्घटना से मौत का अपराध दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है । दोनों मृतकों में से विक्रमसिंह परमार शादीशुदा है और उनको संतानों में दो पुत्री और पुत्र है । जबकि धर्मेन्द्रसिंह परमार शादीशुदा नहीं है । अभेटवा गांव के दो युवकों की मौत की वजह से गांव में सनसनी मच गई । परिवार में शोक का माहौल फैल गया है ।

Related posts

પાટીદારોને અનામત આપવા માટે કોંગ્રેસ બિલ લાવશે : હાર્દિક પટેલ

aapnugujarat

ચૂંટણીને લઇ ગંદી રાજનીતિ શરૂ કરાઈ : હાર્દિકનો આક્ષેપ

aapnugujarat

अंबाजी : त्रिशूलिया घाट के पास निजी बस पलटी, 20से ज्यादा लोगो की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1