Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

महंगा होगा हवाई सफर, बढ़े हवाई टिकटों के दाम

नवरात्र से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में अगर आप हवाई सफर करने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा। दरअसल अक्टूबर से हवाई यात्रा के किराए इस महीने के मुकाबले बढ़ गए हैं। ये पिछले साल के त्योहारी सीजन के मुकाबले ज्यादा हैं। खबरों के मुताबिक हालांकि सैर-सपाटे से जुड़ी डिमांड में दिख रही सुस्ती के कारण हवाई किराए अप्रैल-जून तिमाही में दिखे ऊंचे स्तरों से कम ही रहेंगे। ट्रैवल पोर्टल क्लियरट्रिप के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस बार त्योहारी सीजन यानी दिवाली और दशहरा के दौरान यात्रा के लिए करंट बुकिंग्स करीब 6 प्रतिशत ज्यादा हैं। मेकमायट्रिप के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोर्टल के डेटा के अनुसार, दिवाली सीजन के लिए ट्रैवल बुकिंग्स और किराए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिख रही है। हालांकि एयरलाइन एग्जिक्यूटिव्स ज्यादा उत्साहित नहीं दिखे। इसका मतलब यह है कि यात्रियों के लिए स्थिति अच्छी है क्योंकि यात्रा पर उनकी जेब ज्यादा ढीली नहीं होगी। एक सीनियर एयरलाइन एग्जक्यूटिव ने कहा, ‘जिन्होंने किराए बढ़ाए हैं, उनकी बुकिंग्स घटी हैं। जिन्होंने किराए कम रख हैं, उनकी बुकिंग्स ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन रेवेन्यू के लिहाज से ये ज्यादा नहीं हैं। जून तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर ही दिख रही है।’

Related posts

FPI દ્વારા ૧૫૫૦૦ કરોડ એપ્રિલમાં પાછા ખેંચાયા

aapnugujarat

एयर इंडिया : 29 अक्टूबर से शुरू होगी दिल्ली से दोहा के लिए नई फ्लाइट

aapnugujarat

હવે વોટ્‌સએપ દ્વારા મોકલી શકાશે પૈસા, મની ટ્રાન્સફર થશે સરળ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1