Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लद्दाख और सिंधु दर्शन यात्रा पर गुजरात के यात्रियों को सहाय

राज्य सरकार ने जम्मू कश्मीर राज्य में लेह-लद्दाख इलाके में आयोजित होती सिंधु दर्शन यात्रा के लिए जाते गुजरात के यात्रियों के लिए सहाय देने का निर्णय लिया गया हैं । जिसे राज्य के महिला और बाल कल्याण मंत्री डो निर्मला सुनिल वाघवानी में महत्वपूर्ण जनतालक्षी निर्णय बताया हैं । महिला और बाल कल्याण राज्यमंत्री डॉ.निर्मला सुनिल वाघवानी ने कहा कि सिंधु दर्शन यात्रा जम्मू कश्मीर राज्य में लेह लद्दाख में हर साल जून महीने में ४ दिन के लिए आयोजित की जाती हैं । इस यात्रा में पूरे देश में सिंधी संप्रदाय तथा अन्य संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं । सिंधु दर्शन के यात्रियों को यात्रा करने के लिए प्रोत्साहन मिले और अपने जीदंगी में कम से कम एक बार सिंदु दर्शन यात्रा का लाभ ले सके इस उद्देश्य से गुजरात सरकार ने सिंधु दर्शन यात्रा पर जाते यात्रियों को आरंभ से ही १५००० रुपये की आर्थिक सहाय देने का निर्णय किया गया हैं।  जबकि अन्य राज्यों में यह सहाय सिर्फ १०००० रुपये चुकाई जाती हैं । इस यात्रा में पसंदगी के लिए यात्री गुजरात राज्य के होने चाहिए । आधारकार्ड, इलेक्शन कार्ड या ड्राइवींग लायसन्स के साथ अर्जी गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड गांधीनगर में पहुंचानी होगी । एक वित्तीय साल में अधिकत्तम २०० यात्रियों को यह सहाय का लाभ होगा । वित्तीय साल में २०० से अधिक अर्जी प्राप्त होगी तो मान्य रही अर्जियों की ड्रो कर २०० यात्रिकों को यह सहाय दी जाएगी । अगर पति-पत्नि दोनों होगे तो ड्रो पद्धति पसंदगी में एक एकम माना जाएगा । यह सहाय एक ही बार प्राप्त होगी । यात्रा पूरे होने पर ६० दिन की अवधि में बस, रेलवे, हवाई मुसाफरी की टीकीट तथा जिस जगहो पर रुके हो वह सबूत पेश करने होगे । इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं । सिंधु नदी अपने राष्ट्र का गौरव और प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रतिक हैं ।

Related posts

કુંવરજી બાવળિયાને નાયબ મુખ્યમંત્રી બનાવાય તેવી વકી

aapnugujarat

રાણીપમાં વદ્ધાની હત્યા બાદ લૂંટ કરાઈ

aapnugujarat

કેલનપુરમાં યોજાયુ વિરાટ અભયમ મહિલા સંમેલન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1