Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 125 अंक चढ़ा और निफ्टी 11033 के स्तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 125.37 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 37,270.82 के स्तर पर और निफ्टी 29.70 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 11,032.75 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.04 फीसदी बढ़कर 13634 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 12891 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 272 अंकों की बढ़त के साथ 27776 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, फार्मा शेयरों में बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 3.60 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.31 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

સેંસેક્સ ૨૦૩ પોઇન્ટ ઘટી બંધ રહ્યો

aapnugujarat

સરકારી બેંકોમાં ૮૩૦૦૦ કરોડ રૂપિયા ઠાલવવા માટેની હિલચાલ

aapnugujarat

વેચવાલી જારી : FPI દ્વારા ઇક્વિટીમાંથી નાણાં ખેંચાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1