Aapnu Gujarat
ગુજરાત

श्रीकृष्ण भगवान नहीं थे लेकिन चरवाहे थे : स्वामीनारायण गुरुकुल के धर्मवल्लभदास

सूरत स्वामीनारायण गुरुकुल के साधु धर्मवल्लभदास ने गत दिन सुबह में अपने वचनामृत के दौरान यह विवादित टिप्पणी कर दी कि, श्रीकृष्ण भगवान नहीं थे लेकिन चरवाहे थे । श्री कृष्ण भगवान के बारे में यह बोलते हुए साधु धर्मवल्लभदास का विडियो वायरल होने पर आहीर समाज में भारी नाराजगी फैल गई और आहिर एकदम आक्रामक मूड में आ गये । आहीर सहित रबारी समाज ने स्वामीनारायण संप्रदाय के साधु इस बयान की आलोचना करके विरोध व्यक्त किया गया ।
सूरत में वेडरोड पर स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल के साधु धर्मवल्लभदास ने रविवार को सुबह में वचनामृत के दौरान यह बयान दे दिया कि, श्रीकृष्ण भगवान नहीं थे लेकिन चरवाहे थे । श्री कृष्ण भगवान के बारे में यह बोलते हुए साधु धर्मवल्लभदास का विडियो वायरल होने पर सनसनी मच गई । विशेष करके आहिर और रबारी समाज में भारी नाराजगी फैल गई । आहीर समाज के कई युवक साधु धर्मवल्लभदास को मिलने गया था । हालांकि, शाम तक में साधु धर्मवल्लभदास ने सोशल मीडिया में खुलासा द्वारा दुःख व्यक्त किया । धर्मवल्लभ स्वामी की तरफ से गुरूकुल के प्रतिनिधियों ने बताया कि, स्वामी के वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है । आहिर, समाज और भरवाड सहित के समाज के प्रतिनिधियों के सामने स्वामी ने खुलासा किया इसके साथ ही किसी की भावना को ठेस पहुंचा हो तो माफी मांगने की तैयारी बताई है । इसके साथ ही स्वामी के एक खुलासे करते विडियो को भी जारी किया गया है । हालांकि, स्वामीनारायण संप्रदाय के और एक साधु विवाद में आने पर भारी हंगामा हो गया है ।

Related posts

નોટબંધી અને જીએસટીથી ઘણાં ફાયદા, અર્થતંત્ર ટ્રેક ઉપર : મોદી

aapnugujarat

ગુજરાતના ચાર રેલવે સ્ટેશનની છત પર સોલાર પેનલ

aapnugujarat

रेलवे फाटकों पर बनेंगे अंडरपास, रेलवे फाटक मुक्त होगा गुजरात : सीएम रुपाणी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1