Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 164 अंक चढ़ा और निफ्टी 11003 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 163.68 अंक यानि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 37,145.45 के स्तर पर और निफ्टी 56.85 अंक यानि 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 11,003.05 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.03 फीसदी बढ़कर 13502 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 12706 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 241 अंकों की बढ़त के साथ 27489 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, मीडिया शेयरों में बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.95 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.10 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

मूडीज ने भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान को घटाकर 6.2% किया

aapnugujarat

ગુજરાતમાં ફરી અદાણી સીએનજી ૭૫ પૈસા મોંઘો થયો

aapnugujarat

જેટ એરવેઝ સેવા કામચલાઉ બંધ કરી શકે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1