Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत को अगले 18-19 महीने में मिलेगी एस-400 डिफेंस सिस्टम : रूस

रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरीसोव ने कहा कि एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी भारत को तय समय में कर दी जाएगी। बोरीसोव ने ब्रॉडकास्टर रोसिया-1 से कहा कि भारत की ओर से भुगतान कर दिया गया है। 18 से 19 महीनों में इसे भारत को सौंप दिया जाएगा। पिछले साल 5 अक्टूबर को डिफेंस सिस्टम के लिए दिल्ली में भारत-रूस की वार्षिक द्विपक्षीय बैठक में यह डील की गई थी।
भारत ने इसके लिए रूस के साथ 5.43 अरब डॉलर (38 हजार 933 करोड़ रु.) के समझौते पर दस्तखत किए थे। पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलने मॉस्को पहुंचे थे। उस समय रूस की फेडरल सर्विस की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि भारत के साथ एस-400 के एडवांस पेमेंट का मुद्दा सुलझा लिया गया है।
रूस की रक्षा सहयोग एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर व्लादिमीर द्रोजझोव ने जुलाई में कहा था कि अगर रूस को 2019 के आखिर तक एडवांस पेमेंट मिल जाती है, तो 2020 तक भारत को पहला मिसाइल डिफेंस सिस्टम सौंप दिया जाएगा।

Related posts

ईरान ने पोम्पियो की पेशकश ठुकराई, दोनों देशों में बढ़ी तकरार

aapnugujarat

India-Pakistan were very close to resolving Kashmir issue during Vajpayee : PM Khan

aapnugujarat

ટિકટોકે અમેરિકામાં બાળકીનો જીવ લીધો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1