Aapnu Gujarat
મનોરંજન

लैंगिक समानता लोगों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाएगी : ऋचा

अपनी आगामी फिल्म ‘सेक्शन 375’ की रिलीज के लिए तैयार हो रहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि फिल्म को बनाने का मकसद लोगों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना है और ऐसा तभी होगा जब कार्यक्षेत्र में लैंगिक समानता होगी। लैंगिक असमानता निश्चित रूप से वास्तविकता है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि यहां इंदिरा जयसिंह, पिंकी आनंद और करुणा नंदी जैसी सुपर वुमन भी हैं और हम सही लोगों से प्रेरणा लेने में बस एक कदम की दूर हैं। सरकार अधिक से अधिक महिला अदालतों को स्थापित करने का काम कर रही है जो महिलाओं से संबंधित अपराधिक घटनाओं का चुनाव करती है और इन पर राय देने के लिए जज भी महिलाएं ही हैं। इस तरह की पहल निश्चित रूप से सही दिशा में एक कदम है।
‘सेक्शन 375’ एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें ऋचा एक सरकारी वकील का किरदार निभा रही हैं जो मीरा चोपड़ा अभिनीत एक रेप पीड़िता अंजली दांगले का केस लड़ रही हैं। ऋचा ने कहा, फिल्म को बनाने का मकसद लोगों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना है और ऐसा तभी होगा जब कार्यक्षेत्र में लैंगिक समानता होगी और यह बात वकीलों और न्यायाधीशों पर भी लागू होती है। इससे पीड़िता अधिक सहज महसूस करेगी और लैंगिक अपराधों के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया जा सकता है। अजय बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें अक्षय खन्ना भी हैं।

Related posts

अनुराग कश्यप ने अपना बयान देते हुए पुलिस के सामने झूठ बोला है : पायल घोष

editor

‘भारत’ में सलमान खान के दोस्त बनेंगे सुनील ग्रोवर

aapnugujarat

લોપેજ હાલ રિલેશનશીપના મજા માણી રહી છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1