Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नर्मदा बांध का स्तर १३५.६५ मीटर पर पहुंचा

केवडिया में उपरवास से ज्यादा राजस्व की वजह से पिछले २७ दिन से नर्मदा बांध में नए जल का राजस्व मिल रहा है, जिसकी वजह से नर्मदा बांध लगातार ओवरफ्लो हो रहा है । नर्मदा बांध में बारिश का पानी और उपरवास की वजह से नए जल का राजस्व बढ़ने पर बांध का स्तर १३५.६५ मीटर पर पहुंचने पर जलस्तर फिर एक बार बढ़ गई । पानी का जलस्तर बढ़ने पर और लगातार ओवरफ्लो की वजह से बांध के सभी पावर हाउस चालू हो गए हैं । उपरवास में भारी बारिश की वजह से सरदार सरोवर नर्मदा बांध का स्तर बांध से फिलहाल ५,३४,२७१ क्युसेक पानी की आय हो रही है जिसकी वजह से बांध के २१ दरवाजे खोलकर से ४.४७ लाख क्युसेक पानी छोड़ा गया-नर्मदा बांध का स्तर १३५.६५ मीटर पर पहुंचने पर जलस्तर फिर से बढ़ गई-पानी का जलस्तर बढ़ने पर और लगातार ओवरफ्लो की वजह से बांध के सभी पावर हाउस चालू हो गए
से ४.४७ लाख क्युसेक पानी छोड़ा गया-नर्मदा बांध का स्तर १३५.६५ मीटर पर पहुंचने पर जलस्तर फिर से बढ़ गई-पानी का जलस्तर बढ़ने पर और लगातार ओवरफ्लो की वजह से बांध के सभी पावर हाउस चालू हो गए

Related posts

कलोल में नौ और कडी में सात इंच बारिश दर्ज हुई

aapnugujarat

અમદાવાદ શહેરમાં ગરમી વધી : પારો ૪૨ ડિગ્રી થયો

aapnugujarat

કોરોના રસી આપવામાં લોલંલોલ!!

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1