Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एएमसी की जुनियर क्लर्क की परीक्षा में अनियमितता

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के जुनियर क्लर्क की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी । हालांकि, आज की परीक्षा में एख सेंटर पर अनियमितता होने का मामला सामने आने पर सनसनी मच गई । मणिनगर की राजा भगत स्कूल के केंद्र में खुद परीक्षा देने आये उम्मीदवारों द्वारा ट्रस्टी और सुपरवाइजर द्वारा अनियमितता करने में सहायक होने के गंभीर आरोप लगाया गया । पूरे मामले की जानकारी मिलने पर एनएसयुआई के कार्यकर्ता वहां पहुंच गये और कुछ ही देर में तो सेंटर पर भारी हंगामा शुरू हो गया । हंगामें को लेकर विवाद बढ़ने पर मणिनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मणिनगर की राजा भगत स्कूल में परीक्षा के उम्मीदवार ने सुपरवाइजर और क्लर्क की तरफ से एक विद्यार्थिनी को पेपर लिखवाने में सहायक होने का आरोप लगाया गया ।
इस मामले से नाराज हुए उम्मीदवारों और एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने भारी हंगामा किया । एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि, सेंटर पर परीक्षा के दौरान पहली बार ऐसी परीक्षा थी जिसमें सीसीटीवी बंद रखने की सूचना दी गई थी । क्या परीक्षा में पहले से ही सेटिंग हो गई थी क्या सीसीटीवी बंद रखने के पीछे क्या उद्देश्या था किसकी सूचना से सीसीटीवी बंद रखा गया । सीसीटीवी बंद रखकर निजी विडियोग्राफर रखने क्या उद्देश्य था जैसे प्रश्न एनएसयुआई ने उठाये थे और बताया कि, हम डीईओ ऑफिस में जांच किया तो वहां से सीसीटीवी बंद रखने की सूचना नहीं दी गई थी और दूसरी तरफ, संचालकों-ट्रस्टी सीसीटीवी बंद रखने का ऊपर से सूचना थी ऐसा बचाव किया जा रहा है इस तरह उनकी पोल खुल गई है अब यह पूरा मामला एएमसी शासकों और पुलिस को तुरंत कड़ी कार्रवाई करके परीक्षार्थी उम्मीदवारों को न्याय दिलाना चाहिए ।

Related posts

ગુજરાત બજેટ : સમાજિક ન્યાય અધિકારિતા કામો પાછળ ૩,૬૪૧ કરોડ ફાળવાયા

aapnugujarat

ગાંધીનગરમાં પેપર લીક મામલે કોંગ્રેસનો હોબાળો, સરકારની મિલીભગતથી પેપર ફૂટ્યા- અમિત ચાવડા

aapnugujarat

પાવીજેતપુર પોલીસ સ્ટેશન વિસ્તારમાંથી ચોરાયેલી મોટર સાયકલ સાથે એક ઇસમની ધરપકડ કરતી છોટાઉદેપુર એલસીબી.

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1