Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

काशी में फिर जन्मदिन मनाकर रिटर्न गिफ्ट देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी १७ सितम्बर को काशी आ रहे हैं । वे एक अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच एक बार फिर जन्मदिन मनाएंगे । प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू होने के साथ प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के अफसर सक्रिय हो गए हैं । प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण कराई जाने वाली परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन और विकास कायोर्ं के निरीक्षण के लिए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार, दो सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं । दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा काशी दौरा होगा । पीएमओ से अभी प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन संकेत मिलने से पार्टी के नेता तथा प्रशासन तैयारी में जुट गए हैं । पीएम मोदी अपना ६९ वां जन्मदिन वाराणसी के लोगों के बीच मनाएंगे । पिछले साल ६८वां जन्मदिन भी उन्होंने वाराणसी के एक स्कूल में बच्चों के साथ मनाया था । पीएम मोदी के हाथों स्मार्ट सिटी योजना के तहत छितौनी कोट में बने कान्हा उपवन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ६३ फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण और गोदौलिया चौराहे के पास बनने वाली शहर की पहली मल्टीलेवल पार्किंग के शिलान्यास कराने की तैयारी है । वाराणसी और चंदौली जिले की सीमा पर सिथत पड़ाव इलाके में गन्ना शोध संस्थान की जमीन पर दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में बन रहे संग्रहालय में जयपुर से बनकर आई विशाल धातु की प्रतिमा को सथापित करने का काम तेज हो गया है । संग्रहालय में दीनदयाल जी से जुड़ी चीजें रखी जाएंगी । संग्रहालय में वैदिक उद्यान, पार्क, तालाब भी बनाया जा रहा है ।

Related posts

કર્ણાટકમાં પેટ્રોલ-ડીઝલના ભાવમાં બે રૂપિયાનો ઘટાડો

aapnugujarat

તમિળનાડુનાં તુતીકોરિનમાં કોપર પ્લાન્ટનાં વિરોધમાં હિંસા, ૧૨નાં મોત

aapnugujarat

Cabinet approves 5 per cent additional DA for central government employees

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1