Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अगले 5-7 साल में दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी IOC : आईओसी चेयरमैन संजीव सिंह

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की योजना अगले पांच से सात साल में दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की है। आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कंपनी की सालाना आमसभा के बाद कहा कि इस निवेश के जरिए कंपनी अपने मूल पेट्रोरसायन कारोबार का विस्तार करेगी और राष्ट्र को एक वृहद ऊर्जा समाधान सुनिश्चित करने का काम करेगी। बता दें कि कंपनी की 11 रिफाइनरियां हैं। देश की 50 लाख बैरल प्रतिदिन की रिफाइनिंग क्षमता में से कंपनी का योगदान एक-तिहाई है। सिंह ने कहा कि कंपनी नए क्षेत्रों अक्षय ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज, शहर गैस वितरण में भी उतरने जा रही है। इन पर करीब दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ शहर गैस वितरण के लिए आईओसी को इस अवधि के दौरान 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की जरूरत होगी।

Related posts

LICએ અદાણી ગ્રૂપની ચાર કંપનીઓમાં વધુ શેર ખરીદ્યા

aapnugujarat

બજારમાં મંદી : સેંસેક્સમાં ૩૦૦ પોઇન્ટ સુધી ઘટાડો

aapnugujarat

चाइनीज ई-कॉमर्स कंपनियों से खरीदारी पर लग सकता है 50% ज्यादा टैक्स

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1