Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश में लगे पत्थरबाज

जम्मू-कश्मीर में अमन की राह में पत्थरबाज बड़े संकट बने हुए है । बाल ही में अनंतनाग के बिजबेहारा में पत्थरबाजी की घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है । कश्मीर में पत्थरबाजी की २६० से अधिक घटनाओं की रिपोर्ट मिली है । इनमें सीआरपीएफ के कई जवान और नागरिक घायल हुए है । रविवार को पत्थरबाजों ने ट्रक को सुरक्षाबलों का वाहन समझकर उस पर पत्थर फेंके, जिससे ड्राइवर नूर मोहम्मद की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि ट्रक का शीशा तोड़कर पत्थर नूर के सिर पर लगा था । उन्हें हॉस्पिटल ले जाने पर नूर को मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने कहा कि बिजबेहारा के पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । श्रीनगर के बाहरी इलाके में कुछ दिन पहले पत्थरबाजी की घटना में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुई थी । केंद्र सरकार के जम्मू और कश्मीर से इस महीने की शुरुआत में आर्टिकल ३७० हटाने के बाद से राज्य में बंदिशें लगी हैं । केंद्र ने जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला किया है । राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने के लिए सुरक्षा बलों के एक लाख से अधिक जवान तैनात किए गए है । कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में इंटरनेट बंद है । राज्य में सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त है क्योंकि हजारों लोगों के पास आजीविका कमाने का जरिया नहीं बचा । डल लेक में नाव चलाने वाले गुलाम मोहम्मद ने बताया, पिछले २० दिनों से मेरी कोई आमदनी नहीं हुई है । मैं हर सुबह हब्बा कदल से डल गेट तक इस उम्मीद में जाता हूं कि मैं कुछ कमा सकूंगा । मुझे नहीं पता कि मेरे परिवार का गुजारा कैसे चलेगा । राज्य प्रशासन ने सोमवार को बताया कि कुछ और लैंडलाइन सर्विसेज शूरू की गई है ।

Related posts

कांग्रेस असमंजस में : राज बब्बर और अजहरुद्दीन ने खड़ी की अजब उलझन

aapnugujarat

दिल्ली में स्मॉग प्रश्न : दिल्ली सरकार को एनजीटी द्वारा फटकार पडी

aapnugujarat

ચંદ્રયાન -3, આદિત્યની સફળતા પછી ISROની નજર ગગનયાન મિશન પર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1