Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

४ लोगों की सुरक्षा करेंगे एसपीजी के ३००० जवान

प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियोें और उनके परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले विशेष सुरक्षा दल पर अब सिर्फ चार लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है । अब केवल पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ही एसपीजी कवर मिलेगा । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी । इस बल में करीब ३००० जवान है । एसपीजी में कर्मियों की नियुक्ति विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से प्रतिनियुक्ति पर होती है । बता दें कि सोमवार को केंद्र ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा को हटाते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने की घोषणा की थी । एसपीजी काफी प्रशिक्षित इकाई है और यह सभी आधुनिक उपकरणों, वाहनों से लैस है । एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि एसपीजी अपने ३००० कमांडो के साथ अब सिर्फ चार लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दोनों बच्चो-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को सुरक्षा प्रदान करता है । सरकार ने सोमवार को पुष्टि की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई है । लेकिन उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिलती रहेगी । एसपीजी की वेबसाइट के अनुसार, इस बल के अधिकारी काफी उच्च प्रशिक्षित और प्रफेशनल होते है । ये जवान पुरी ताकत से अति वरिष्ठ लोगों की सुरक्षा करते है । इन अधिकारियों को चुनौतियों का आगे बढ़कर मुकाबला करने के नैसर्गिक गुण को आत्मसात करना सिखाया जाता है । एसपीजी न केवल अपनी कार्यप्रणाली में कई नए प्रयोग किए हैं बल्कि आईबी, राज्य और केंद्रशासित बलों के साथ समग्र सुरक्षा व्यवस्था को अपनाया है ।

Related posts

રેલ્વેએ ૪૦૦ સ્ટેશનના વિકાસની જવાબદારી આઇઆરએસડીસીને સોંપી

aapnugujarat

રવિશંકર પ્રસાદના કોંગ્રસ પર આકરા પ્રહારો જારી

aapnugujarat

બિહારમાં મુસ્લિમોએ મંદિર બાંધ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1