Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

देश के प्रमुख स्थलों पर मिल सकती है कुल्हड़ वाली चाय : गडकरी

देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, हवाईअड्डों और मॉल में आपको जल्दी ही कुल्हड़ वाली चाय पीने को मिल सकती है । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस संबंध में लेटर लिखा है । अभी वाराणसी और रायबरेली स्टेशनों पर ही पकी मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय दी जाती है । गडकरी ने कहा, मैंने पीयूष गोयल को एक पत्र लिखकर १०० रेल स्टेशनों पर कुल्हड़ को अनिवार्य करने के लिए कहा है । मैंने हवाईअड्डों और बस डिपो की चाय दुकानों पर भी इसे अनिवार्य करने का सुझाव दिया है । हम कुल्हड़ के इस्तेमाल के लिए मॉल को भी प्रोत्साहित करेंगे । गडकरी ने कहा कि इससे स्थानीय कुम्हारों को बाजार मिलेगा । इसके साथ ही कागज और प्लास्टिक से बने गिलासों का इस्तेमाल बंद होने से पर्यावरण को हो रहा नुकसान कम होगा । गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग को मांग बढ़ने की स्थिति में व्यापक स्तर पर कुल्हड़ के उत्पादन के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा है । आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने इस बारे में कहा, हमने पिछले साल कुम्हारों को कुल्हड़ बनाने के लिए १०,००० इलेक्ट्रिक चाक दिए । इस साल हमने २५ हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटने का लक्ष्य तय किया है । सरकार कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक वितरित कर रही है ।

Related posts

કર્ણાટકમાં દેશનો સૌથી વધુ સોનાનો ભંડાર

aapnugujarat

ગુજરાતની પાંચ કંપનીઓની મૂડી ૧૦,૦૦૦ કરોડથી નીચે

aapnugujarat

छह कोयला खदान आबंटन प्रक्रिया में : सरकार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1