Aapnu Gujarat
રમતગમત

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु बनीं गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली इंडियन

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया । उन्होंने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के विमिंस सिंगल्स के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया । वह इस टूर्नमेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं । ३६ मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर ५ सिंधु ने २१-७ और २१-७ से जीत दर्ज की । इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नमेंट में २०१७ में ओकुहारा से मिली हार का बदला भी ले लिया । यह उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है, जबकि कुल ५वां मेडल है । बता दें कि ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट यह शटलर इससे पहले २०१७ और २०१८ में सिल्वर और २०१३ व २०१४ में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं । १६ मिनट तक चले पहले गेम में इंडियन शटलर ने जबरदस्त शुरुआत की और लगातार ७ पॉइंट्‌स लेते हुए जापानी खिलाड़ी पर ८-१ की बढ़त बना ली । इस दौरान वर्ल्ड नंबर-४ नाजोमी नेट पर बुरी तरह विफल रहीं, जिसका फायदा सिंधु को मिला । सिंधु ने यहां दबाव बनाए रखा और जोरदार स्मैश लगाया, जिसका विपक्षी खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था । पहले गेम में ब्रेक के समय उनकी बढ़त ११-२ हो गई । ब्रेक के बाद जब गेम शुरू हुआ तो जापानी शटलर ने टक्कर देने की कोशिश, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी । लंबी-लंबी रैलियों के बीच सिंधु ने लगातार ५ पॉइंट लेकर बढ़त १६-२ कर ली । यहां नोजोमी को २ पॉइंट जरूर मिले, लेकिन उसमें सिंधु के आउट शॉट की भूमिका रही । इसके बाद भारतीय शटलर ने कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम २१-७ से अपने नाम करते हुए १-० की बढ़त ले ली । पीवी सिंधु के खेल का दूसरे दौर में भी ओकुहारा के पास जवाब नहीं था । २० मिनट तक चले इस गेम में शुरुआत तो रोचक रही, लेकिन जल्द ही सिंधु ने बढ़त बनानी शुरू कर दी । देखते ही देखते उनकी बढ़त ११-४ हो गई । ब्रेक के बाद जब गेम शुरू हुआ तो सिंधु ने लगातार ५ पॉइंट लेकर बढ़त १६-४ कर ली । यहां ओकुहारा ने ३ पॉइंट लिए, लेकिन सिंधु ने यह गेम २१-७ से जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । इस जीत के साथ ही उन्होंने ओकुहारा के खिलाफ जीत हार का अंतर ८-८ से बराकर कर लिया है ।

Related posts

सौ फीसदी फिट भी न रहा तो भी खेलूंगा : वार्नर

editor

Tomas Berdych announces retirement from tennis after ATP Finals

aapnugujarat

હાર્દિકે ઓસી. સામે કર્યું એવું કામ, નથી કરી શક્યો કોઇ ભારતીય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1