Aapnu Gujarat
રમતગમત

यूएस ओपन के पहले दौर में शारापोवा से भिड़ेंगी सेरेना

पांच बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स साल के चौथे ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के पहले राउंड में रूस की मारिया शारापोवा का सामना करेंगी। शारापोवा ने 2006 में इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था। दोनों खिलाडिय़ों के बीच अब तक 22 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन में भिड़ेंगे। 
सेरेना अपने करियर में 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब का पीछा कर रही हैं। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी बार जीत दर्ज की थी और उसके बाद अपनी बेटी को जन्म देने के कारण लंबा ब्रेक लिया था।
शारोपावा अब तक केवल दो बार ही सेरेना को मात दे पाई हैं। पिछले साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना को हराने वालीं जापान की नाओमी ओसाका पहले दौर में रूस की अना ब्लिन्कोवा का सामना करेगी जबकि विंबलडन विजेता सिमोना हालेप और पेट्रा क्विटोवा क्वालीफायर्स खेलेंगे।

Related posts

११वें आईपीएल का ऐलान : ६ अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी

aapnugujarat

પ્રતિબંધને કારણે ગેમમાંથી બ્રેક મળ્યો, ઘણું શીખવા મળ્યુંઃ હાર્દિક પંડ્યા

aapnugujarat

Tired of being blamed for problems at Barcelona : Messi

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1